वाराणसी समेत 30 एयरपोर्टों को रिमोट बम से उड़ाने की धमकी, हाईअलर्ट

एयरपोर्ट के आफिशियल मेल पर मिली धमकी के बाद फोर्स ने किया रूट मार्च

0

वाराणसी के बाबतपुर स्थित अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट समेत देश के 30 एयरपोर्टों को रिमोट बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. वाराणसी एयरपोर्ट के आफिशियल मेल पर मिली धमकी के बाद हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी मेल भेजनवाले के बारे में पता करने में जुटे हैं. हालांकि यह धमकी किसी सिरफिरे की करतूत मानी जा रही है. फिर भी एयरपोर्ट प्रशासन इसे हल्के में नही ले रहा है. इसकी गंभीरता को समझते हुए प्रशासनिक अफसरों ने बैठक की और एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट के आसपास के गावों में फोर्स ने रूटमार्च किया.

Also Read: द्वारपूजा के बाद जयमाल भी पड़ गया, फिर प्रेमी संग फुर्र हो गई दुल्हन

जानकारी के अनुसार धमकी भरा मेल सोमवार को सुबह एयरपोर्ट के ऑफिशियल मेल पर मिला है. एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिलने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया. मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट के कांफ्रेंस हाल में आपात बैठक हुई. इसमें सीआईएसएफ़ और पुलिस के साथ ही सुरक्षा से जुड़े अधिकारी रहे. मेल में लिखा गया है कि हमने सभी एयरपोर्ट पर बम फिट कर दिया है. यह रिमोट का बटन दबाते ही ब्लास्ट हो जाएगा. इतना सुनते ही अधिकारी सतर्क हो गये. हाई अलर्ट घोषित करने के साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई. सोमवार को एयरपोर्ट के आस-पास के गांव, सगुनहा, बैकुंठपुर, मंगारी आदि गांवों में फोर्स ने रूट मार्च किया. सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट अजय कुमार ने मीडिया को बताया कि एयरपोर्ट के ऑफिशियल मेल पर सोमवार को एक मेल मिला. उसमें वाराणसी समेत देश के तीस एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है. हालांकि यह किसी सिरफिरे की हरकत हो सकती है. लेकिन इसे गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. केंद्रीय और स्थानीय खुफिया अफसरों के साथ बैठक हुई. इसके बाद मेल करनेवाले पर शिकंजा कसने का प्रयास जारी है.

पहले भी दी गई थी धमकी

गौरतलब है कि पिछले साल 9 सितम्बर 2023 को फोन के जरिए बाबतपुर एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद सुरक्षा अधिकारी सतर्क हो गये थे और सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. जांच के दौरान मोबाइल का लोकेशन भदोही मिला तो एयरपोर्ट प्रशासन की सूचना पर हरकत में आई फूलपुर थाने की पुलिस ने भदोही निवासी युवक को हिरासत में लिया. पूछताछ में पता लगा कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है. युवक के परिजन भी उसकी अस्वस्थता से सम्बंधित मेडिकल रिपोर्ट लेकर फूलपुर थाने पहुंचे थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More