यूपी के वाराणसी जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Also Read: इस पार्टी ने खोला पत्ता, अमेठी में उलझी भाजपा और कांग्रेस
पहली दुर्घटना रविवार की रात वाराणसी-सिंधोरा मार्ग पर मैगांव के सामने हुई. यहां के एक आईटीआई कालेज के पास ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवारयुवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के पेसारे गांव के रंजीत यादव उर्फ बल्लर (22) अपने दोस्त कुंवर राय उर्फ चिंटू के साथ बाइक से वाराणसी की ओर आ रहा था. मैगांव के सामने विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की दोनों चपेट में आ गये. दोनों गंभीर रूप से घायल सड़क पर पड़े थे. यह देख राहगीरों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को निजी अस्पताल ले गई. यहां चिकित्सक ने रंजीत यादव को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने चिंटू राय की हालत गंभीर देख उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. चिंटू राय भी केराकत थाना क्षेत्र के पेसारे गांव का ही निवासी है. दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने मृतक रंजीत के पिता अमरजीत यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है.
तमाचाबाद ढाबे के सामने दो लोगों की मौत
दूसरा हादसा मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवांरोड तमाचाबाद स्थित एक ढाबे के सामने हुआ. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक घायल है. बताया जाता है कि तमाचाबाद हाईवे के किनारे ट्रक खड़ाकर चालक ढाबे में खाना खा रहा था. इसी दौरान प्रयागराज की ओर से तरबूज लदा मिनी ट्रक आया और उसने पहले से खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी. तरबूज लदे मिनी ट्रक पर सवार चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जोरदार टक्कर और घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. कुछ देर में पुलिस आई और तीनों घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. यहां चिकित्सक ने मिनी ट्रक सवार कौशांबी जिले के रामपुर बारहवां निवासी अजीत कुमार (44) व लखन (29) को मृत घोषित कर दिया. जबकि तीसरे घायल रमेश पटेल की हालत गंभीर है. दुर्घटना के बाद ढाबे में खलासी के साथ खाना खा रहा चालक आया और अपना ट्रक लेकर वाराणसी की ओर भाग निकला.