आखिरकार पाकिस्तान को मिल गए दो देशों के कोच, आखिर कौन…
पाकिस्तान को आखिरकार लंबे इंतजार के बाद नया कोच मिल गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने व्हाइट और रेड बॉल के लिए दो कोच की नियुक्ति की है. पाकिस्तान टेस्ट टीम में हेड कोच की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन गिलेप्सी को दी गयी है जबकि व्हाइट बाल की जिम्मेदारी साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैर कर्स्टन को दी गई है. कहा जा रहा है कि यह टी20 विश्वकप को देखते ऐसा किया गया है.
दो साल का साइन हुआ कॉन्ट्रैक्ट…
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अजहर महमूद को असिस्टेंट कोच कि जिम्मेदारी दी है. कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए अजहर महमूद को अस्थाई कोच बनाया गया है. इतना ही नहीं PCB ने उन्हें सभी फॉर्मेट के लिए अस्थाई कोच नियुक्त किया है. PCB ने जेसन गिलेस्पी और कर्स्टन से दो साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. कहने का मतलब यह है कि पाकिस्तान अब इन्ही के अंडर में चौंपियन ट्रॉफी खेलेगी.
IPL में व्यस्त है गैरी…
बता दें कि साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज की गिनती दुनिया के महान कोचों में होती है. गैरी के कार्यकाल में भारत ने 2011 का विश्वकप जीता था. इस समय गैरी भारत में है और IPL में गुजरात टाइटंस के मेंटोर है.
इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे से जुडेंगें गैरी…
पीसीबी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि गैरी और गिलेस्पी की नियुक्ति दिखाती है कि पाकिस्तान क्रिकेट को कितनी अहमियत देता है. इनकी नियुक्ति दिखाती है कि यह दोनों पाकिस्तान टीम में कुछ संभावनाएं देखते है. बोर्ड ने कहाकि हम टीम को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं देना चाहते हैं जिसके चलते हमने इन दोनों लोगों को नियुक्ति किया है. कहा जा रहा है कि IPLखत्म होने के बाद गैरी पकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर टीम से जुड़ सकते हैं.
भारतीय टीम के रह चुके हैं कोच
गौरतलब है कि गैरी पहले भारतीय टीम के हेड कोच रह चुके हैं. इनके कोच के रहते भारतीय टीम ने साल 2011 में विश्वकप जीता था. इतना ही नहीं 1 मई 2008 को वह भारतीय टीम के साथ कोच थे उसके बाद में 2011 तक टीम से जुड़े रहे और बाद में इस्तीफ़ा दे दिया.