रोडवेज की खटारा बस हुई खराब, भीषण गर्मी से परेशान यात्रियों ने किया हंगामा
सोनभद्र से वाराणसी आ रही एक रोडवेज बस के रविवार को हाइवे पर अचानक से खराब हो जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. भीषण गर्मी से परेशान यात्रियों ने हाइवे पर ही प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव के लिए सोनभद्र डिपो की कई बसें भेजी गई हैं. ऐसे में पुरानी और खटारा बसों से यात्रियों को ले जाया जा रहा है.
Also Read : सुनीता केजरीवाल के रोड शो में उमड़ा हजूम, केन्द्र सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप
हिंदुआरी ओवरब्रिज के पास हुई खराब
रोडवेज बस हिंदुआरी ओवर ब्रिज के पास हाइवे पर खराब हो गई. वहीं गर्मी से बेहाल यात्रियों ने हंगामा कर दिया. कुछ देर बाद दूसरी बसों से यात्रियों को रवाना किया गया. बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते सोनभद्र डिपो से 15 बसें दूसरे चरण के चुनाव के लिये भेजी गई हैं. वहीं सोनभद्र में यात्रियों की भारी संख्या के कारण रोडवेज द्वारा पुरानी बसों का संचालन किया जा रहा है. बता दें कि खराब हुई बस करीब 40 यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी. वहीं कुछ मिनटों के अंदर बस दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हिंदुआरी के पास वाराणसी शक्तिनगर हाईवे पर बंद हो गई थी.
तकनीकी दिक्कत के कारण हुई खराब
बस के ड्राइवर के मुताबिक बस काफी पुरानी है और तकनीकी दिक्कत के कारण खराब हो गई थी. वहीं यात्रियों ने बताया कि काफी देर तक बस को ठीक करने के लिये कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा. भीषण गर्मी के कारण उन्हें परेशानी हो रही थी. विवश होकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा. टिकट के पैसे पूरे दिये गये हैं तो समय के साथ गंतव्य तक क्यों नहीं पहुंचाया जा रहा है. कुछ देर बाद चालक ने अधिकारियों को फोन कर सूचना दी. करीब 1 घंटे के अंदर दूसरी बसों से यात्रियों को रवाना किया गया. वहीं खराब बस को दुरुस्त करने के लिये वर्कशाप में ले जाया गया.
दो दिन पहले एक और बस हुई थी खराब
बता दें कि दो दिन पहले यानि शुक्रवार को इटावा से आगरा जाने वाली एक रोडवेज बस में भी तकनीकी दिक्कत आ गई थी. आगरा जा रही रोडवेज बस जसवंतनगर के पास हाईवे पर खराब हो गई थी. लोकसभा चुनाव के कारण कई बसों का प्रयोग चुनाव के लिये किया जा रहा है. जिसके कारण डिपो, पुरानी बसों का संचालन करने पर मजबूर है.