सुनीता केजरीवाल के रोड शो में उमड़ा हजूम, केन्द्र सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप

0

राजधानी दिल्ली में शनिवार को आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित रोड शो का नेतृत्व सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने किया. समर्थकों के हजूम के बीच उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों और मंशा पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कार में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. उनके समर्थक केजरीवाल के समर्थन वाले पोस्टर के साथ रोड शो में पहुंचे थे. पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में सड़क पर उनका काफिला पहुंचा तो लोगों ने बड़े उत्साह से उनका स्वागत किया. रोड शो में दिल्ली भर से आम आदमी पार्टी के मंत्री, विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता शामिल हुए. यह पहला मौका है जब सुनीता केजरीवाल ने किसी भी राजनीतिक आयोजन का नेतृत्व किया हो. बता दें कि सुनीता केजरीवाल पूर्वी दिल्ली के लोकसभा उम्मीदवार कुलदीप कुमार के चुनाव प्रचार के लिए पूर्वी दिल्ली में रैली करने पहुंची थी.

Also Read : संकटमोचन संगीत समारोह का होगा आगाज, दिग्गज कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

गौरतलब है कि इसी वर्ष मार्च में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. तबसे उनकी पत्नी जो राजनीति में असक्रिय थीं, अब कई रैलियों में देखी जा चुकी हैं. हाल ही में वह झारखंड में इंडिया गठबंधन की रैली में भी शामिल हुई थीं.

सीएम केजरीवाल को किसी कोर्ट ने दोषी नही माना

सुनीता केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को किसी भी कोर्ट ने दोषी नहीं माना है. उन्होंने ईडी पर आरोप लगाया कि अगर जांच 10 वर्षों तक चलेगी तो क्या केजरीवाल को 10 सालों के लिये जेल में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को 22 साल से शुगर है, 12 साल से इन्सुलिन ले रहे हैं. इन्सुलिन नहीं दी तो किडनी-लिवर खराब हो जाएगा. क्या यह सब केजरीवाल को मारना चाहते हैं. आगे कहा कि दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को प्यार करते है. केजरीवाल शेर हैं और वह किसी से नहीं डरते. उन्होंने सभी लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि वोट की ताकत को समझो. जब 25 मई को सब वोट देने जाएं तो ध्यान रहे कि लोकतंत्र बचाना है. जेल का जवाब वोट से देंगे. सब मिलकर तानाशाही से लड़ेंगे और जीतेंगे.
बता दें कि दिल्ली के अलावा पंजाब, गुजरात और हरियाणा में भी आप प्रत्याशियों के लिए सुनीता केजरीवाल प्रचार करने जाएंगी.

सुनीता केजरीवाल को बताया बहादुर

आप के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी रोड शो में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि जब देश के तानाशाह ने देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालजी को जेल में डाल दिया है तब उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल पूरी बहादुरी से मोदी सरकार के जुर्म का जवाब देने के लिए मैदान में हैं.
वहीं मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा का दांव 100 प्रतिशत उल्टा पड़ गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जान ले कि दिल्ली, पंजाब और पूरे देश के लोग अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं. उन्होंने दावा किया कि जनता केजरीवाल को आशीर्वाद और आप को वोट जरूर देगी.

हाइकोर्ट से मिला था झटका

वहीं सीएम अरविन्द केजरीवाल के लिये मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. दिल्ली हाइकोर्ट ने उनको फटकार लगाई है. हाइकोर्ट ने कहा कि केजरीवाल ने जेल में रहने के बावजूद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा न देकर अपने निजी हित को राष्ट्रीय हित से ऊपर रखा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More