बंगाल में BJP को झटका, बीरभूम से प्रत्याशी का नामांकन रद्द
लोकसभा चुनाव के बीच बंगाल में BJP को बड़ा झटका लगा है. बीरभूम से बीजेपी उम्मीदवार देवाशीष धर का नामांकन रद्द हो गया है. कहा जा रहा है कि देवाशीष धर “नो ड्यूज सर्टिफिकेट“ पेश करने में विफल रहे. इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने उनका नामंकन ख़ारिज कर दिया. देवाशीष धर IPS से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हुए थे.
बीजेपी ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा ने देवाशीष धर का नामंकन रद्द हो जाने के बाद अब यहां से देबतनु भट्टाचार्य को बीरभूम से उम्मीदवार बनाया है. जानकारी मिल रही कि देबतनु भट्टाचार्य ने अपना नामांकन भी भर दिया है. यहां पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान है. जबकि TMC ने यहां से एक बार फिर शताब्दी रॉय को मौका दिया है.
TMC का गढ़ है बीरभूम
बता दें कि बंगाल का बीरभूम TMC का गढ़ है. हालांकि इस बार टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के जेल में होने के कारण बीरभूम में TMC को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद थी. हालांकि, देबाशीष के नामांकन रद्द होने से BJP को बड़ा झटका लगा है. इतना ही नहीं इस लोकसभा क्षेत्र में 7 विधानसभा क्षेत्र आते है. इन सात विधानसभा में 6 सीटें TMC और एक सीट BJP के खाते में है.
पिछले महीने दिया था IPS से इस्तीफा
गौरतलब है कि BJP के उम्मीदवार देवाशीष धर ने पिछले महीने आईपीएस से इस्तीफा दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके बाद BJP ने उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतार दिया था लेकिन उनका सपना चकनाचूर हो गया.
छठें चरण में 13 मई को है मतदान
बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें है. यहां टीएमसी और बीजेपी के बीच सियासी राजनीति काफी गर्म है. यहां छठें चरण में 13 मई को मतदान होने है. लेकिन दूसरे चरण में शुक्रवार को यहां पर तीन सीटों पर मतदान हुए हैं.
सनसनीखेज वारदातः अपराधियों ने बच्चे को बेहोश कर प्राइवेट पार्ट काटा
BJP के आधिकारिक उम्मीदवार होंगे देबतनु भट्टाचार्य
बीजेपी उम्मीदवार देवाशीष धर का नामंकन रद्द होने के पीछे बताया जा रहा है कि वह नामांकन के दौरान अपना ’नो ड्यूज सर्टिफिकेट’ पेश करने में असफल रहे .वहीं बीजेपी अपना प्लान बी तैयार करते हुए पहले से ही दूसरे उम्मीदवार का नामांकन कराया था. अब कहा जा रहा है कि देवाशीष का नामांकन रद्द होने के बाद बीजेपी के आधिकारिक उम्मीदवार देबतनु भट्टाचार्य होंगे.