“मोदी सरकार में 22-25 लोग अरबपति बने”, राहुल गांधी बोले- INDIA Alliance की सरकार बनी तो करोड़ों को लखपति बनाएंगे
लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी का दौर तेजी के साथ चल रहा है. सियासी दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और केरल की वायनाड सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 वर्ष के शासनकाल में 16 लाख करोड़ रुपये की कर्ज माफी के साथ केवल 22-25 लोग अरबपति बने, लेकिन यदि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनती है तो यह (सरकार) करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगी.
इंडिया गठबंधन की प्राथमिकता जातीय जनगणना
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत भारत के संविधान को नहीं बदल सकती. इंडिया गठबंधन सत्ता में आई तो जातीय जनगणना एवं आर्थिक सर्वेक्षण प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा और किसानों का कर्ज भी माफ कर दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने केवल अपने 22 उद्योगपति मित्रों की मदद की और उनका 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के दौरे पर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कश्मीर मुद्दे पर बोली यह बात..
उन्होंने कहा, “मोदी ने अपने 22 उद्योगपति मित्रों की मदद की, लेकिन आम आदमी के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने नोटबंदी लागू की और कृषि कानून तथा जीएसटी लाए. उन्होंने अपने 22 उद्योगपति मित्रों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन गरीबों, छात्रों और किसानों का कितना कर्ज माफ किया? प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्ष के शासनकाल में 22-25 लोग अरबपति बने, लेकिन यदि ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार में आता है तो करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगा.”
महिलाओं को हर साल एक लाख
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में किए गए विभिन्न वादों में ‘महालक्ष्मी योजना’ और प्रशिक्षुता के अधिकार को सूचीबद्ध किया है. उन्होंने कहा कि महालक्ष्मी योजना का उद्देश्य गरीब महिलाओं को हर साल एक लाख रुपये प्रदान करना है, वहीं प्रशिक्षुता का अधिकार प्रदान करने का उद्देश्य स्नातक और डिप्लोमा धारकों को प्रशिक्षु के रूप में एक साल की नौकरी पाने में सक्षम बनाना और उनके बैंक खातों में एक लाख रुपये डालना है.