Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती आज, बजरंग बलि की कृपा के लिए करें ये स्तुति पाठ
Hanuman Jayanti 2024: देश भर में चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती उत्साहपूर्वक और विधि विधान से मनाई जाती है. वही इस साल यह तिथि 23 अप्रैल को पड़ रही है, जिसके साथ आज यानी 23 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है. आपको बता दें कि, शास्त्रों में कहा गया है कि, बजरंग बली त्रेतायुग में चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन पैदा हुए थे, भक्त इस दिन हनुमान की पूजा-अर्चना करते हैं. इस दिन मंदिरों को सजाया जाता है और जगह जगह भंडारे और कार्यक्रम हुए. वहीं यदि आज हनुमान जयंती के खास मौके पर आप बजरंग बलि की कृपा पाना चाहते है तो, हनुमान स्तुति का पाठ करें, इसके पाठ से आपके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे और मनोकामना पूरी होगी. तो, आइए जानते है उस शक्तिशाली स्तुति पाठ के बारे में….
हनुमान जी की स्तुति पाठ
जय बजरंगी जय हनुमाना,
रुद्र रूप जय जय बलवाना,
पवनसुत जय राम दुलारे,
संकट मोचन सिय मातु के प्यारे ॥
जय वज्रकाय जय राम केरू दासा,
हृदय करतु सियाराम निवासा,
न जानहु नाथ तोहे कस गोहराई,
राम भक्त तोहे राम दुहाई ॥
विनती सुनहु लाज रखहु हमारी,
काज कौन जो तुम पर भारी,
अष्टसिद्धि नवनिधि केरू भूपा,
बखानहु कस विशाल अति रूपा ॥
धर्म रक्षक जय भक्त हितकारी,
सुन लीजे अब अरज हमारी,
भूत प्रेत हरहु नाथ बाधा,
सन्तापहि अब लाघहु साधा ॥
मान मोर अब हाथ तुम्हारे,
करहु कृपा अंजनी के प्यारे,
बन्दतु सौरभ दास सुनहु पुकारी,
मंगल करहु हे मंगलकारी ॥
ऐसे करें हनुमान स्तुति ?
हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान की स्तुति जरूर पढ़ें, इस स्तुति को कम से कम सात बार पढ़ने से आपको फायदा होगा और अगर आप हनुमान स्तुति नहीं पढ़ सकते हैं तो, आप हनुमान चालीसा भी पढ़ सकते हैं.
शुभ संयोग और पूजा मुहूर्त?
मान्यता है कि, बजरंग बलि का जन्म मंगलवार के दिन हुआ था और यही वजह है कि, हम हनुमान जी को मंगलमूर्ति के नाम से भी जानते है. 23 अप्रैल को पूरे दिन पूर्णिमा होने के कारण आप हनुमान जी की पूजा किसी भी समय कर सकते हैं. लेकिन शुभ मुहूर्त में पूजा करने से मनोरथ सकल होते हैं और बजरंग बली का आशीर्वाद मिलता है. यह एक शुभ संयोग है कि 2014 में 23 अप्रैल मंगलवार को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. इस दिन विधिवत रूप से पूजा करना मनोरथपूर्ण होगा.
35 मिनट का बेहद खास मुहूर्त
हनुमान जयंती पर पूजा का खास मुहूर्त सुबह 9 बजे 14 मिनट से 10 बजे 49 मिनट तक रहेगा. साथ ही पूजा का खास मुहूर्त 12 बजकर 25 मिनट से दोपहर 2 बजे तक है. रात के 3 बजे 36 मिनट से 5 बजे 11 मिनट तक भी पूजा का शुभ मुहूर्त है, वही रात के 8 बजकर 14 मिनट से 9 बजकर 25 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा.
Also Read: Horoscope 23 April 2024: हनुमान जयंती पर इन राशियों पर बरसेगी बजरंग बलि की कृपा
हनुमान पूजन विधि
हनुमान जयंती के व्रत से पहले एक रात जमीन पर सोने से पहले हनुमान जी को भगवान राम और माता सीता के साथ स्मरण करें. अगले दिन सुबह जल्दी उठकर राम-सीता और हनुमान जी को फिर से याद करें. हनुमान जयंती की सुबह स्नान करने और ध्यान करने के बाद हाथ में गंगाजल लेकर व्रत करने का संकल्प करें. अब भगवान हनुमान की प्रतिमा को पूर्व की ओर रखें, धीरे-धीरे बजरंगबली की प्रार्थना करें.