‘पन्नीरसेल्वम’ बन सकते है ‘उपमुख्यमंत्री’
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के दोनों धड़ों के विलय की औपचारिक घोषणा सोमवार को हो सकती है, जिनमें से एक का नेतृत्व मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी और दूसरे का पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम करते हैं। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि विलय की औपचारिक घोषणा के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा सकता है और पन्नीरसेल्वम उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। उनके धड़े के कुछ अन्य सदस्यों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।
संचालन या सलाहकार समिति गठित की जाएगी
राज्यपाल सी.वी. राव (जो तमिलनाडु का अतिरिक्त प्रभार संभालते हैं) शपथ-ग्रहण समारोह के लिए यहां मौजूद रह सकते हैं।विलय की घोषणा से पहले पलनीस्वामी धड़ा एआईएडीएमके महासचिव वी.के. शशिकला के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित कर सकता है।यहां उल्लेखनीय है कि पार्टी के नियमों के अनुसार, महासचिव को किसी समिति या पार्टी पदाधिकारियों के एक समूह द्वारा प्रस्ताव पारित कर पद से हटाया नहीं जा सकता। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बाधा को दूर करने और पार्टी के मामलों के संचालन के लिए एक संचालन या सलाहकार समिति गठित की जाएगी, जिसमें दोनों धड़ों का प्रतिनिधित्व होगा।
read more : सीमा से सटी सड़कों का निमार्ण कार्य तेज
प्राथमिक सदस्यों को जो अधिकार है, उसे वापस ले लिया जाएगा
एआईएडीएमके के नेता ने बताया कि सलाहकार समिति के निर्णयों को जनरल काउंसिल से मंजूरी लेनी होगी।पार्टी सूत्रों के अनुसार, दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता को पार्टी की स्थाई महासचिव बनाए रखते हुए पार्टी महासचिव का पद समाप्त भी किया जा सकता है।ऐसा पार्टी के नियमों में संशोधन से ही किया जा सकेगा। लेकिन मुख्य सवाल यह है कि पार्टी के नियमों में संशोधन कर क्या इसके प्राथमिक सदस्यों को जो अधिकार है, उसे वापस ले लिया जाएगा?
परिवार के सदस्यों को पार्टी से बर्खास्त…
एआईएडीएमके के संविधान के अनुसार, पार्टी महासचिव का निर्वाचन सीधे प्राथमिक सदस्यों द्वारा किया जाता है। पार्टी के लगभग 1.5 करोड़ सदस्य हैं। पूर्व वित्त मंत्री सी. पोनियन, जो पन्नीरसेल्व गुट से हैं, ने रविवार को मीडिया से कहा, “इस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।”पन्नीरसेल्वम गुट ने विलय के लिए जो एक महत्वपूर्ण शर्त रखी है, उनमें शशिकला और उनके परिवार के सदस्यों को पार्टी से बर्खास्त करना है।
निर्वाचन आयोग ने जब्त कर रखा है
पलनीस्वामी का धड़ा पहले ही शशिकला के भतीजे टी.टी.वी. दिनाकरन को पार्टी का उपमहासचिव बनाए जाने को ‘अनुचित, अस्वीकार्य व अवैध’ घोषित कर चुका है, जिसे दिनाकरन ने चुनौती दी है।इस बीच, विलय के बाद पन्नीरसेल्वम-पलनीस्वामी गुट को पार्टी का लोकप्रिय ‘दो पत्ती’ चुनाव चिह्न् वापस मिल सकता है, जिसे निर्वाचन आयोग ने जब्त कर रखा है।
पन्नीरसेल्वम को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना
एक नेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर मीडिया को बताया, “जहां तक पार्टी मामलों का सवाल है, पन्नीरसेल्वम नंबर एक रहेंगे और पलनीस्वामी नंबर दो की स्थिति में रहेंगे। सरकार में पन्नीरसेल्वम को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना है।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)