यूपी की आठ सीटों के पहले चरण का मतदान सकुशल सम्पन्न
जाट और किसान बाहुल्य क्षेत्रों में मतदान के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद
उत्त्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को समाप्त हो गया. बता दें कि प्रदेश की जिन 8 सीटों में मतदान हुए हैं वह बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा जाट और किसान हैं. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां से सपा, बसपा और रालोद गठबंधन में 5 सीटें जीती थी.
इस बार बदले हैं समीकरण
बता दें कि 2019 की अपेक्षा इस बार के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी में कुछ समीकरण बदल गए हैं. क्योंकि इस बार RLD NDA गठबंधन के साथ है. इससे पश्चिमी यूपी में BJP की स्थिति मजबूत मानी जा रही है. वहीं इस बार सपा और कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और बसपा अकेले दमखम दिखा रही है.
सहारनपुर में अधिक वोटिंग
प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों में मतदान की बात करें तो यहां सभी सीटों में मतदान सकुशल संपन्न हो गया है. इस दौरान ईवीएम खराबी और कार्यकर्ताओं की छिटपुट झड़प की शिकायतें भी रही. जानकारी के मुताबिक वोटिंग के दौरान पुलिस और मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर झड़प देखने को भी मिली. लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. सुबह 10 बजे तक हुए मतदान से यह अंदाजा लग गया था कि इस बार का मतदान प्रतिशत ठीक रहेगा. प्रदेश में 5 बजे तक 57.54 फीसदी हुआ है. जबकि सहारनपुर में अकेले 63.31 फीसदी मतदान हुआ.
5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
नगीना- 58.05
मुरादाबाद-57.65
रामपुर -54.42
पीलीभीत- 60.23
सहारनपुर -63.29
कैराना -58.68
मुजफ्फरनगर-54.91
बिजनौर – 54.68
इन दिग्गजों का भाग्य EVM में कैद
बता दें कि पहले चरण के मतदान के बाद कई दिग्गजों का फैसला EVM में कैद हो गया है. सहारनपुर से इमरान मसूद, हरेंद्र मालिक, चंद्रशेखर रावण, एकरा हसन, जितिन प्रसाद, भगवंत सरन गंगवार, अनीस अहमद खान, प्रदीप चौधरी, श्रीपाल सिंह, राघव लखनपाल, मजीद अली, संजीव बालियान, दारा सिंह प्रजापति, धनश्याम लोधी, ज़ीशान खान, सर्वेश सिंह, इरफ़ान सैफी,ओम कुमार, सुरेंद्र पाल सिंह और मनोज कुमार.
कोर्ट में केजरीवाल के वकील ने कहा-हमको ईडी के सलाह की जरूरत नही
4 जून को आएंगे नतीजे
गौरतलब है कि देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होंगें. देश में लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है, वहीं लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.