हार का सिलसिला तोड़ने आज अपने शहर में चेन्नई से भिड़ेगी लखनऊ की टीम
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 34वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. यह मैच लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम (इकाना) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच टॉस मैच शुरू होने के आधा घंटे पहले होगा.
लखनऊ इस सीजन में 6 मुकाबले खेल कर पॉइंट टेबल में 5 वें और चेन्नई 6 मुकाबले खेल कर तीसरे नंबर पर है.
LSG vs CSK हेड -टू -हेड…
बता दें कि IPL में अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने एक- एक मुकाबला जीता है, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. अगर लखनऊ की बात करें तो यहां अभी तक कोई टीम मैच नहीं जीत सकी है क्योंकि दोनों के बीच एक मुकाबला खेला गया जो कि बेनतीजा रहा है.
मयंक की हो सकती है वापसी…
बता दें कि आज के मुकाबले में LSG की टीम में तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी हो सकती है. क्योंकि उन्हें आज के मुकाबले से पहले मैदान में प्रैक्टिस करते देखा गया है. मयंक को गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गयी थी जिसके बाद उन्होंने दो मैच नहीं खेले हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि आज में मैच में उन्हें मौका मिल सकता है.
पिच रिपोर्ट…
अटल बिहारी बाजपाई क्रिकेट मैदान के पिच की बात करें तो यहां लो स्कोर मैच होते हैं. यहां पर स्पिनर्स को मदद मिलती है जिसके चलते यहां बल्लेबाजों को बैटिंग में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. बता दें कि इस मैदान में अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले गए है जिसमें मात्र एक मुकाबले में LSG की टीम ने 199 का स्कोर बनाया था और मुकाबला जीतकर अपने नाम किया था.
बुरे दौर से गुजर रही लखनऊ की टीम…
बता दें कि इस आईपीएल सीजन में LSG की टीम बुरे दौर से गुजर रही है. पहले मैच में हार के बाद टीम ने लगातार तीन मुकाबले जीते लेकिन इसके बाद फिर हार का सिलसिला जारी है. टीम में निकोलस पूर्ण के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल रहा है जबकि गेंदबाजी में यश ठाकुर का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है.
दोनों टीमों की प्लेइंग- 11
LSG की टीम…
केएल राहुल (कप्तान & विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, क्विंटन डी कॉक, हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, शमार जोसेफ और मोहसिन खान.
CSK की टीम…
ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान,अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल और तुषार देशपांडे.