यूपी में शहजादों की फिल्म को नकार चुकी है जनताः मोदी
अमरोहा: देश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री तीसरी बार सत्ता में आने के लिए धुंआधार प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच पीएम ने आज उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल और अखिलेश पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी में दो शहजादे फिल्म की शूटिंग करते घूम रहे हैं और उन्हें नहीं पता है कि फिल्म को पहले ही जनता ने नकार दिया है.
यह देश के भविष्य का चुनाव- PM
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है. इस चुनाव में आपका एक वोट भारत के भाग्य को सुनिश्चित करने वाला है. केंद्र की भाजपा सरकार देश के गरीब, युवा और किसान के बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है. लेकिन इंडिया गठबंधन के लोगों की सारी शक्ति गांव, देहात को पिछड़ा बनाने में लगती है. इसके चलते उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
अभी तो यह ट्रेलर है
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ यहां के लोगों को मिल रहा है. इतना ही नहीं देश में मोदी सरकार आने के बाद देश ही नहीं उत्तर प्रदेश के किसानों की हालात में भी सुधार हुआ है. मोदी सरकार में जो भी अभी तक हुआ वो तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है क्योंकि उत्तर प्रदेश को अभी काफी आगे लेकर जाना है.
मोहम्मद शमी का किया जिक्र…
बता दें कि जनसभा में पीएम ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और विश्वकप में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले मोहमाद शमी का जिक्र किया और कहा कि उन्हें बेहतर खेल के लिए अर्जुन पुरस्कार दिया गया है. इतना ही नहीं यहां के युवाओं के लिए प्रदेश सरकार खेल का मैदान भी बना रही है. यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है यह देश के भविष्य का चुनाव है.
पहले की सरकारें देती रहीं धोखा…
प्रधानमंत्री ने इशारों में विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि पहली कि सरकारें सामाजिक न्याय के नाम पर SC – ST और पिछड़ों को धोखा देती रहीं. लेकिन देश में जो सपना हमारे महात्माओं ने देखा था चाहे वो ज्योतिबा फुले हो, बाबा साहब आंबेडकर हो या किसान मसीहा भारत रत्न चौधरी चरण सिंह हो उन सभी के सपनों को मोदी सरकार पूरा कर रही है.
Election Phase 1 Voting: वोटिंग के दौरान मणिपुर में फायरिंग, तीन गंभीर रूप से जख्मी
तीसरे कार्यकाल में होंगे बचे हुए कार्य…
जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि अब सभी को पक्के घर मिलेंगे. यह मोदी की गारंटी है. लेकिन अभी भी आप गांव में प्रचार के लिए जाएंगे तो आपको दो- चार ऐसे मिल जाएंगे जिन्हें सरकार की तरह से किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिला है. लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि तीसरी बार सरकार बनने पर जो कार्य बाकी रह गए हैं उन्हें भी पूरा किया जाएगा.