Election Voting: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ शुरू…
21 राज्यों के 102 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग
Election Voting: देश में शुक्रवार 19 अप्रैल को पहले चरण के लोकसभा चुनावों का मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे से शाम तक देश के 21 राज्यों में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इस दौरान 1625 उम्मीदवारों की किस्मत पहले चरण में EVM में कैद होगी. 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा. 7 मई को तीसरे, 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवें, 25 मई को छठे और 1 जून को आखिरी चरण का मतदान जाएगी. पहले चरण के चुनाव में मतदाता कई राजनीतिक दिग्गजों का चुनावी भाग्य निर्धारित करने वाला है.
पहले चरण में इन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में होगी कैद
देश में शुक्रवार 19 अप्रैल से पहले चरण का चुनाव शुरू हो गया है, पहले चरण के मतदान बहुत से दिग्गजों की किस्मत निर्धारित करेगा. इनमें नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के आठ सदस्य शामिल है. पहले चरण में महाराष्ट्र की नागपुर सीट से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, अरुणाचल पश्चिम की सीट से केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू, असम की डिब्रूगढ़ सीट से केंद्रीय बंदरगाह, आयुष, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनेवाल, मुज्जफरनगर सीट से राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, जम्मू-कश्मीर की ऊधमपुर-कठुआ-डोडा सीट से पीएम कार्यालय में राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह, राजस्थान की अलवर सीट से केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान के बीकानेर सीट से चुनावी मैदान में उतरे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी.
इन सीटों से पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल लड़ रहे चुनाव
वहीं, पहले चरण के चुनाव में तीन पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव, तमिलनाडु की नीलगिरी लोकसभा सीट से डीएमके के ए राजा और तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम शामिल हैं. पी चिदंबरम सात बार इस सीट से चुने गए हैं. इसके अलावा, तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नामलाई, नकुल नाथ, जतिन प्रसाद, गौरव गोगोई और पुडुचेरी के उपराज्यपाल और तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाले तमिलिसाई सौंदर्यराजन चेन्नई दक्षिण लोकसभा सीट से चुनाव में अपना दम दिखाने वाले हैं.
Also Read: वाराणसी में महामंडलेश्वर हिंमागी सखी का किन्नरों ने किया विरोध
इन राज्यों में डाला जा रहा पहले चरण का मतदान
मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप, पुद्दुचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पहले चरण में लोकसभा चुनाव करेंगे.आज इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित 102 सीटों पर चुनाव होगा.