वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र की घनी आबादीवाले इलाके औरंगाबाद स्थित दो मंजिले होटल में गुरूवार की देर शाम लगी आग से अफरातफरी मच गई. भीषण आग की लपटें देख आसपास के लोग दहल गये. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने लगीं. करीब तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
Also Read: वाराणसी: आग की भेंट चढ गई दो सगे भाइयों की गृहस्थी
इस दौरान होटल के किचन और आसपास के कमरों आदि के लाखों के सामान जलकर नष्ट हो गये. जिस होटल में आग लगी थी वह संजय गुप्ता नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार किचन में गैस रिसाव से आग लगी.
आग फैलते ही जान बचाने को भागे कर्मचारी
देखते ही देखते लपटें इतनी तेज हो गई कि कुक समेत कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. होटल में मौजूद अन्य लोग भी किसी तरह भागे. आसपास के दर्जनों मकानों के लोग आग फैलने की आशंका से भयभीत हो गये. कुछ देर में फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंचने लगीं. तीन गाड़ियों से पहुंचे कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया. होटल मालिक का कहना है कि क्षति का आंकलन किया जा रहा है. होटल की दूसरी मंजिल से लपटें काफी उंची उठ रही थीं. आग की स्थिति यह थी कि लोग पहले अपने स्तर से आग बुझाने में जुटे लेकिन लपटें करीब दस-दस फीट उठती देख कोई पास जाने की हिम्मत नही जुटा पा रहा था. फायर ब्रिगेड घटना के साथ होटल में उपलब्ध अग्निशमन यंत्रों को सुरक्षा प्रबंध की भी जांच कर रही है.