मोहन बागान आईएसएल शील्ड चैंपियन, मुंबई सिटी को 2-1 से दी शिकस्त

0

मोहन बागान ने मुंबई सिटी को आईएसएल के अंतिम मैचडे 22 में हराकर इंडियन सुपर लीग शील्ड का खिताब जीत लिया है. मोहन बागान सुपर जाइंट ने थ्रिलर से भरे इस मुकाबले को जीतकर अपना पहला इंडियन सुपर लीग शील्ड खिताब जीता है.  यह मैच खिताब के लिये  निर्णायक मुकाबला था जिसमें मोहन बागान ने मुंबई सिटी को 2-1 से हराया. मोहन बागान के लिये लिस्टन कोलासो ने 28वें मिनट में और जेसन कमिंग्स के 80वें मिनट में गोल दागा. वहीं मुंबई के लिये एकमात्र गोल लालियानजुआला चांगटे ने 89वें मिनट में किया. वहीं 90वें मिनट में मोहन बागान के डिफेंडर ब्रेंडन हैमिल को लाल कार्ड दिखाया गया. ऐसा लग रहा था कि मौजूदा विजेता वापसी कर सकती है हालांकि मोहन बागान के खिलाड़ी लीड बरकरार रखनें में सफल रहे. मुंबई ने 56 फीसदी बॉल अपने पास रखी वहीं बागान ने 44 फीसदी अपने पास रखी. वहीं बागान ने कुल 13 शॉट लिये जिसमें ऑन टार्गेट 3 ही थे. वहीं मुंबई ने 14 शॉट लिये जिसमें 6 ऑन टार्गेट थे.

Also Read : राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग ने ली तलाशी, भड़के कांग्रेस नेता

दूसरे स्थान पर थी मोहन बागान

इस मुकाबले से पहले मोहन बागान के 21 मैचों में 45 अंक थे वहीं मुंबई के इतने मैचो में 47 अंक थे. वहीं मैचडे 22 में खेले गए इस मैच में बागान को जीत हासिल करना आवश्यक था. वहीं मुंबई की टीम अगर मैच ड्रॉ भी कर लेती तब भी वह खिताब अपने नाम करने में सफल हो जाते. हालांकि इस जीत के साथ मोहन बागान ने अपना सीज़न 48 अंकों के साथ समाप्त किया. अंकतालिका में वह प्रथम स्थान पर काबिज रही. जबकि मुंबई सिटी 47 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. लीग शील्ड की जीत का मतलब यह भी है कि मोहन बागान अगले सीज़न में एएफसी चैंपियंस लीग 2 में ईस्ट बंगाल में शामिल हो जाएगा.

आक्रमक इरादों के साथ उतरी थी टीम

मोहन बागान के मेनेजर एंटोनियो हाबास ने आक्रमक लाइनअप की घोषणा की. हालांकि मुंबई सिटी ने शुरुआती चरण में उन्हें रोकने में सफल रहे. वहीं पहले हॉफ में कई मौके मिले लेकिन लिस्टन कोलासो ने 28वें मिनट में शानदार गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाने में सफल रहे.

4 मई को होगा फाइनल

मैचडे 22 में खेले गए मुकाबलों के साथ ही लीग चरण के मुकाबले खत्म हो गए हैं. अब 19 अप्रैल से छह टीमों का प्लेआफ होगा. अंक तालिका में पहले और दूसरे स्थान की टीमें यानि मोहन बागान और मुंबई सिटी सीधे सेमीफाइनल खेलेंगी. तीसरे से छठे स्थान पर रही गोवा, ओडिशा, केरला ब्लास्टर्स और चेन्नइयिन एफसी नॉकआउट मुकाबले के तहत एक लेग का प्लेआफ मुकाबला खेलेंगी. वहीं आईएसएल फाइनल चार मई को खेला जाएगा.

लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल भी मैच देखने पहुंचे थे. वह यहां मोहन बागान प्रशंसक बनकर पहुंचे थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More