दिल्ली सीएम से तिहाड़ जेल में मिले भगवंत मान बोले- केजरीवाल के साथ हो रहा कट्टर अपराधियों जैसा सलूक

0

भगवंत मान ने कहा कि जेल के अंदर उनकी बातचीत भी फोन के जरिए कराई गई. इस दौरान उनके बीच में एक कांच की दीवार थी. सीएम मान ने कहा, “मैं उन्हें देखकर भावुक हो गया. उनके साथ एक कट्टर अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है. उनकी गलती क्या है? क्या यह उनकी गलती है कि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनाए?”

दिल्ली के लोगों की चिंता है उन्हें

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल ने उन्हें विपक्षी गठबंधन इंडिया के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए अलग-अलग स्थानों पर जाने के लिए कहा है. उन्होंने दावा किया कि 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने पर आम आदमी पार्टी एक मजबूत राजनीतिक ताकत बनकर उभरेगी. सीएम मान के साथ मुलाकात के दौरान मौजूद आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली के लोगों की चिंता है और वह लगातार पूछ रहे हैं कि उन्हें सब्सिडी मिल रही है या नहीं.

संदीप पाठक ने कहा, “जेल के अंदर रहते हुए भी उन्हें दिल्ली के लोगों की चिंता है. उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते से वह मुद्दों पर चर्चा के लिए दो मंत्रियों को बुलाएंगे. उन्होंने पार्टी विधायकों से भी लोगों के बीच जाने को कहा है.

यह भी पढ़ें- “बीजेपी नेता संविधान बदलने की धमकी देते हैं…”, लालू प्रसाद ने पीएम मोदी पर बोला हमला

वहीं तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात मुलाकात खिड़की के माध्यम से हुई और उनके बीच कांच की एक दीवार लगी थी. यह देखते हुए कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को जेड प्लस सुरक्षा मिली है, तिहाड़ जेल के बाहर स्थानीय पुलिस तैनात करके सुरक्षा पहले से ही बढ़ा दी गई थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More