UefaChampionsLeague 2023-24: राफिन्हा के शानदार 2 गोल की मदद से बार्सिलोना ने पीएसजी को हराया
यूएफा चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल के पहले राउंड का मुकाबला बार्सिलोना और पेरिस सेंट जर्मन के बीच पार्क डि प्रिंस में खेला गया. अपने होम ग्राउंड पर खेल रही पीएसजी की टीम को बार्सिलोना ने 3-2 से मात दी. इस मैच के हीरो बार्सिलोना के विंगर राफिन्हा रहे जिन्होंने दो शानदार गोल दागे.
Also Read : Uefa ChampionsLeague 2023-24:शानदार मुकाबले में रियल मेड्रिड और मेनचेस्टर सिटी ने खेला ड्रॉ
🔥🔥🔥 FULL TIME!!! 🔥🔥🔥#PSGBarça | #UCL pic.twitter.com/LiWomdQ3ab
— FC Barcelona (@FCBarcelona) April 10, 2024
पहले हॉफ से दिखा जीत का जज्बा
साल 2019 में बार्सिलोना ने अंतिम बार चैम्पियंस लीग का सेमीफाइनल मुकाबला खेला था. इसके बाद से टीम का प्रदर्शन इस प्रतियोगिता में निराशाजनक ही रहा है. हालांकि इस साल नेपोली को राउंड ऑफ 16 में हराकर इस मैच को खेलने पहुंचे बार्सिलोना के खिलाड़ियों ने पीएसजी के खिलाड़ियों से अधिक इच्छाशक्ति दिखाई. पीएसजी की टीम ने बाल को अधिक देर तक अपने पास रखा लेकिन पहला गोल बार्सिलोना ने किया. 37वें मिनट में राफिन्हा ने पीएसजी के गोलकीपर डोनारुमा की गलती का फायदा उठाते हुए गोल किया.
दूसरे हॉफ की शुरुआत में पीएसजी ने दागे 2 गोल
Still thinking about that Pedri assist 🤤@Lays_football || #UCLassists pic.twitter.com/0FgVwHaCUb
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) April 11, 2024
दूसरे हॉफ में 1 गोल से पीछे चल रही पीएसजी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मिनट के अंतराल में दो गोल किया. इस सीजन की शरुआत में बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी ओसमाने डेम्बेले ने पीएसजी क्लब को ज्वाइन कर लिया था. 48वें मिनट में डेम्बेले ने शानदार गोल दागकर पीएसजी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. वहीं अपने पुराने क्लब के खिलाफ गोल करने के बाद डेम्बेले ने सेलीब्रेशन भी किया. बता दें कई फुटबाल खिलाड़ी अपने पुराने टीम के खिलाफ गोल करने के बाद सम्मान के तौर पर सेलिब्रेट नहीं करते हैं. वहीं 2 मिनट के बाद विटिन्हा ने भी गोल दागकर पीएसजी को 2-1 की बढ़त दिला दी. जब ऐसा लग रहा था कि बार्सिलोना के खिलाड़ी दबाव में हैं तभी मैदान पर उतरे पेड्री के शानदार पास को 62वें मिनट में राफिन्हा ने हाफ वॉली की मदद से गोल में तब्दील कर दिया. 77वें मिनट पर कुछ देर पहले ही मैदान पर उतरे डिफेंडर क्रिस्टेनसन ने बार्सिलोना को गोल कर जीत दिलाई. वहीं फाइनल स्कोर बार्सिलोना के पक्ष में 3-2 रहा. अब दूसरे राउंड का मुकाबला अगले हफ्ते बार्सिलोना के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा.
एम्बाप्पे ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
राउंड ऑफ 16 में किलियन एम्बाप्पे के शानदार प्रदर्शन के कारण क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीएसजी को उम्मीद थी कि उनका स्टार खिलाड़ी उन्हें आसान जीत दिलाने में सफल होगा. हालांकि बार्सिलोना के खिलाफ एम्बाप्पे का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा. उन्होंने मात्र 3 शॉट लगाए. वहीं उनके द्वारा 12 मौकों में सिर्फ 3 बार ही ड्रिबलिंग सफल रही. एम्बाप्पे पीएसजी के लिये गोल या असिस्ट करने में भी असफल रहे.
एटलेटिको ने डोर्टमंड को हराया
वहीं यूएफा चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल के एक अन्य मुकाबले में एटलेटिको मेड्रिड ने जर्मन क्लब बौरुसिया डोर्टमंड को 2-1 से हराया. एटलेटिको की ओर से मिडफील्डर डी पॉल और लिनो ने पहले हाफ में गोल किया. वहीं डोर्टमंड की ओर से फारवर्ड हॉलर ने 81 मिनट में गोल किया. दोनों टीमों के बीच अगले हफ्ते दूसरे लेग का मुकाबला खेला जाएगा.