जख्मी हालत में Seema Haider का वीडियो वायरल, क्या सच में सचिन ने किया ये हाल ?
Seema Haider: सूजी आंखे, चेहरे पर घाव और आंखों में आंसू …यह हाल किसी और का नहीं बल्कि प्यार के लिए सरहदें पार कर के पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर का है. यह बात जितनी चौंकाने वाली है, उससे कहीं ज्यादा यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. इस वीडियो को देखकर यह लग रहा है कि, जैसे सीमा हैदर को बुरी तरह से किसी ने बेरहमी से पीटा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीमा और सचिन के रिश्ते को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि ऐसा क्या हो गया ? ऐसे में आइए जानते हैं क्या है वीडियो का पूरा सच …..
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो जख्मी सीमा हैदर को देखकर उसके साथ मारपीट किए जाने का दावा किया जा रहा है. वायरल वीडियो में भी सीमा अपने चोटों को दिखाते हुए नजर आ रही है. इसमें उसके आंखों में सूजन है, चेहरे पर घाव और आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं.हालांकि, इस वीडियो को लेकर स्थानीय पुलिस ने ऐसे किसी भी मामले से इंकार किया है. वहीं पुलिस ने इस वीडियो को लेकर सीमा हैदर से भी संपर्क किया तो उसने खुद को सुरक्षित बताते हुए, इस वीडियों को फेक करार दिया है.
Seema Haider ने पुलिस को दिया ये बयान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर स्थानीय पुलिस ने सीमा हैदर से बातचीत की तो, पता चला कि सीमा हैदर सुरक्षित है और यह वीडियो फेक है. वहीं सीमा हैदर ने पुलिस से बातचीत के दौरान बताया है कि, ”उनके साथ किसी के द्वारा कोई मारपीट नहीं की गई.” दूसरी ओर इस वीडियो के सामने आने के बाद सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि, ”वह जल्द भारत आएगा और अपने बच्चों को लेकर जाएगा. गुलाम ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि सीमा के साथ लगातार मारपीट हो रही है और उसे वहां तंग किया जा रहा है.”
-ग्रेटर नोएडा में सीमा हैदर का जख्मी हालत में वीडियो वायरल
-आंख, होठ, कोहनी पर गहरी चोट के निशान
-सीमा हैदर ने वायरल वीडियो को दिया फेक करार-#seemahaider #GreaterNoida #viralvideo #uppolice @Uppolice #fakevideo pic.twitter.com/2n9RI6Ox8B— Journalist Cafe (@journalist_cafe) April 9, 2024
Seema Haider के वकील ने कही ये बात
वहीं इस वीडियो को लेकर सीमा हैदर के मुंहबोले भाई और वकील एपी सिंह ने कहा है कि, ”जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो बिल्कुल भ्रामक हैं. कुछ लोग एआई से वीडियो बनाकर अपनी दुकान चला रहे हैं. सीमा-सचिन के बीच में जीवन में कभी लड़ाई हो नहीं सकती है. वो भारतीय संस्कृति में रहे हैं. पाकिस्तान के कुछ तथाकथित यूट्यूबर दोनों को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं.”