एल्विश यादव की वो गलतियां, जो बनी उसकी गिरफ्तारी की वजह

0

नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी के नाम पर लाए गए जिन सांपों को बरामद किया था वो सांप और उनके साथ बरामद हुए 20 ML ज़हर ही एल्विश के लिए सबसे बड़ी गवाही बना.

नोएडा पुलिस ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि रेड के दौरान जो सांप और ज़हर मौके जे बरामद किया गया था वो ज़हर उन्हीं सांपों से निकाला गया था जिनको पुलिस ने बरामद किया था. इसको साबित करने के लिए पुलिस ने जयपुर की फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट को आधार बनाया है.

एल्विश यादव से पूछे गए थे 124 सवाल

नोएडा पुलिस ने जब एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था उससे पहले 124 सवालों की एक फेहरिस्त तैयार की थी. पुलिस ने एल्विश से 124 सवाल किए जिसमें से ज्यादातर सवालों के जवाब एल्विश ने गलत दिए थे.

उसने पूछताछ में बताया कि वो बाकी आरोपितों को नहीं जानता. उसने किसी रेव पार्टी में शामिल होने से इंकार किया ,जबकि उसकी लोकेशन,कॉल डिटेल और चैट अलग कहानी बता रहे थे.

गुरुग्राम में हुई कई रेव पार्टियों में शामिल हुआ था एल्विश

नोएडा पुलिस की माने तो ज्यादातर रेव पार्टियां गुरुग्राम में होती थी.

एल्विश का खराब व्यवहार ही बना गिरफ्तारी की बड़ी वजह

नोएडा पुलिस की माने तो उन्होंने एल्विश यादव के ख़राब व्यवहार को भी उसकी गिरफ्तारी की एक बड़ी वजह चार्जशीट में बताया है. पुलिस ने उसके ख़राब व्यवहार को साबित करने के लिए उसके कई सारे वीडियो को चार्जशीट का हिस्सा बनाया है.

ओवैसी के खिलाफ भाजपा की माधवी लता लड़ेंगी चुनाव

जिसके ज़रिए पुलिस ने कोर्ट को बताया कि एक फ़ेमस व्यक्ति होने के नाते एल्विश यादव की समाज के प्रति कुछ नैतिक जिम्मेदारी बनती है, जिसको निभाने में वह पूरी तरह नाकामयाब रहा है.

एल्विश यादव समेत 8 आरोपितों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने 1200 पन्नो की चार्जशीट सूरजपुर कोर्ट में दाखिल की थी. जिसपर आज कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है.

इसके साथ ही नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव और उसके दोस्त ईश्वर और विनय के मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए गाज़ियाबाद की लैब में भेजा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More