Surya Grahan 2024: साल का पहला सूर्यग्रहण आज
कब और कहां दिखेगा, कैसे घर बैठे देखें नजारा, जानें ...
Surya Grahan 2024: साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण आज यानि चैत्र अमावस्या पर लगने जा रहा है. कहा जा रहा है कि 08 अप्रैल अमावस्या तिथि पर लगने वाला सूर्य ग्रहण लंबा चलेगा. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि, यह सूर्य ग्रहण 5 घंटे और 25 मिनट का रहेगा. इससे पहले सूर्य ग्रहण के दौरान कई संयोग भी बन रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह सूर्य ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में घटित होगा. ऐसे में इसको लेकर लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वही इसको लेकर लोगों के मन में कई सारे सवाल भी है .जैसे यह कहां दिखेगा कब दिखेगा आदि तो, आइए जानते है इन सब सवालों के जवाब….
सूर्य ग्रहण का क्या होगा समय ?
सूर्य ग्रहण का समय भारतीय समयानुसार सोमवार की रात 9 बजकर 12 मिनट में शुरू होगा और मंगलवार को तड़के 2 बजकर 22 मिनट तक चलेगा.
सूर्य ग्रहण कहां दिखाई देगा?
भारत को छोड़कर अमेरिका, मैक्सिको, कनाडा और उत्तरी अमेरिका के कई देशों में सूर्यग्रहण देखने को मिलेगा. इसके साथ ही कोस्टा डोमिनिका और फ्रेंच पोलिनेशिया में भी सूर्यग्रहण होगा.
भारत में ऐसे देख पाएंगे सूर्यग्रहण
भारत में 2024 का पहला सूर्य ग्रहण नहीं होगा. नासा (NASA) के ऑफिशियल यू-टूयब चैनल पर इसे देख सकते हैं.इसलिए भारत के लोगों को निराश नहीं होना चाहिए.
सूर्यग्रहण में क्या होता है?
सूर्य ग्रहण के दौरान सूरज की रोशनी गायब हो जाती है और लगभग तुरंत परिदृश्य के एक छोटे से हिस्से पर फिर से दिखाई देती है. आयनोस्फियर में लहरें उठने लगती हैं जब तापमान और घनत्व एक बार गिरते हैं और फिर बढ़ते हैं.
Also Read: Navratri Special 2024: नवरात्रि से पहले जानें काशी की नौ देवियों की विशेषताएं
सूर्यग्रहण को लेकर इन देशों में हो रही विशेष तैयारी
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा के ओंटारियो प्रांत का नियाग्रा क्षेत्र सूर्य ग्रहण देखने के लिए पर्यटकों का स्वागत कर रहा है. इस दौरान दस लाख से अधिक लोग आने की उम्मीद है, 1979 में ओंटारियो प्रांत में पहली बार सूर्यग्रहण दिखा था.