“राम का नाम लेकर गोडसे के एजेंडे को बढ़ा रही भाजपा”, कन्हैया कुमार का बीजेपी पर जोरदार हमला
लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला भी तेजी के साथ चल रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर हमला बोला है. कन्हैया कुमार ने कहा कि “बीजेपी राम का नाम लेकर नाथूराम गोडसे के सांप्रदायिकता के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है और बंटवारे की राजनीतिक चाल चल रही है. BJP गांधी-नेहरू परिवार के योगदान को कम करने की कोशिश कर रही है.
“परिवारवाद से ज्यादा व्यक्तिवाद खतरनाक”
कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar)ने आगे कहा कि परिवारवाद की तुलना में व्यक्तिवाद काफी खतरनाक होता है. जिसमें एक व्यक्ति सभी फैसले लेता है. आज के समय में बीजेपी भी यही कर रही है. बीजेपी में एक आदमी सारे फैसले ले रहा है. हिंदू धर्म की महानता को कम करने की पूरी कोशिश बीजेपी के लोग कर रहे हैं.
वहीं अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण से बीजेपी (BJP) को फायदा होने के सवाल पर कन्हैया कुमार ने कहा कि “कांग्रेस को इससे लड़ने की जरूरत है. अगर देश में भगवान राम की लहर है तो कुछ भी गलत नहीं है. गलत तो तब होता अगर देश में नाथूराम गोडसे की लहर होती.”
“राम को मानने वालों को ठग रही BJP”
कांग्रेस (Congress) ने कहा, ” बीजेपी इसी काम में लगी है कि भगवान राम को मानने वालों को कैसे ठगा जाए. इसीलिए बीजेपी के लोग राम का नाम लेते हैं, लेकिन काम नाथूराम गोडसे का करते हैं. यह देश के इतिहास और संस्कृति के साथ ही आने वाली पीढ़ी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. राम की अवधारणा देश में उनके नाम पर रखे गए लोगों और स्थानों के साथ जुड़ी हुई है. भगवान राम को एक स्थान तक सीमित नहीं रखा जा सकता है. दूसरे धर्मों में स्थान का महत्व होता है, लेकिन हिंदू धर्म में हर देवता और स्थान महत्वपूर्ण हैं.
उन्होंने कहा कि “आज के समय में जो लोग हिंदू धर्म में आस्था रखते हैं, उन्हें राजनीतिक लाभ के लिए धोखा देने की कोशिश हो रही है, लेकिन ऐसा करने वाले समझ लें, कि राम का नाम त्रेतायुग से है और बीजेपी के अंत तक रहेगा.