मंडुवाडीह चौराहे को मिलेगी जाम से निजात, पुलिस आयुक्त ने बनाया प्लान

0

आए दिन मंडुवाडीह चौराहे पर जाम की समस्या को लेकर आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. अब इस समस्या से उबरने के लिए वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने नई व्यवस्था बनाई है. ये व्यवस्था शुक्रवार से लागू कर दी गई है जो कि 15 दिन के लिए प्रायोगिक रहेगी. इसके बाद इसे लागू कर दिया जाएगा.

किया गया रुट डायवर्जन

आपको बता दें की इस वयवस्था को लागू करने के साथ ही तय किया गया है कि महमूरगंज की तरफ से आने वाले जिन वाहनों को मंडुवाडीह थाना, मुड़ैला, चांदपुर या लहरतारा जाना होगा वह वाहन मंडुवाडीह चौराहा से बाएं मुड़कर सौ मीटर आगे तक जाएंगे और फिर वहां से दाएं मुड़कर वापस अपने गंतव्य की ओर निकल जाएंगे. इसके साथ ही मंडुवाडीह थाना की ओर से आने वाले जिन वाहनों को महमूरगंज या बनारस स्टेशन की ओर जाना होगा, वह मंडुवाडीह चौराहे से बाएं मुड़कर सौ मीटर आगे जाएंगे. फिर, दाएं मुड़कर वापस अपने गंतव्य की ओर निकल जाएंगे. प्रायोगिक तौर पर शुरू की गई इस व्यवस्था के अगर परिणाम सफल आएंगे तो इसे स्थायी रूप से लागू कर दिया जाएगा.

ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी का होगा गठन

पुलिस आयुक्त गुरुवार की रात मंडुवाडीह थाने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मंडुवाडीह इलाके को जाम की मुश्किलों से निपटने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी का गठन करने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने मंडुवाडीह थाने में स्थानीय दुकानदारों से बातचीत कर यातायात संबंधी समस्याओं और सुझाव की जानकारी ली और पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की.

 Also Read: पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच, जुटाए खाने-पीने के नमूने

क्या कहा पुलिस आयुक्त ने

पुलिस आयुक्त ने आश्वासन दिया और कहा की ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी का गठन जल्द से जल्द किया जाएगा. इस एडवाइजरी कमेटी के अंतर्गत एक कार्ड जारी किया जाएगा. उसमें पुलिस अफसरों के नंबर दर्ज होंगे और 15 मिनट से अधिक समय तक जाम लगने पर उन्हें पुलिस अधिकारियों को सूचना देनी होगी. इसी कड़ी में पुलिस आयुक्त ने कहा कि आवागमन के लिए इलाके के अन्य संपर्क मार्गों का भी इस्तेमाल करने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए विकल्प तलाशने को कहा. इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त एस चनप्पा और एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय मौजूद रहे.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More