Laapata Sitaare: जानें आज कल कहां है टॉर्जन वाले वत्सल सेठ ?
Laapata Sitaare: मुंबई की मायानगरी में हर कोई एक ब्रेक मिलने की जद्दोजहद में लगा रहता है. हजारों आंखें हर रोज रेड कार्पेट पर उतरने का ख्वाब की नींद सोती है और दूसरी सुबह फिर एक नए काम की तलाश में जगती है. सालों-साल यह सिलसिला यूं ही चलता रहता है. ऐसे में कुछ को मंजिल मिलती है और कुछ बस सफर में ही रह जाते हैं. लोग इन लोगों को बदकिस्मत कहते हैं, लेकिन बॉलीवुड में एक हिस्सा और भी है जो इन से भी ज्यादा बदकिस्मत है. वह हिस्सा ऐसे सितारों का है जिनकी किस्मत रंग लाई और ब्रेक भी मिला. यहां तक उन्होंने हिट फिल्म भी या यूं कहे कि ब्लाकबस्टर फिल्म भी दी. लेकिन फिर भी उनकी किस्मत का सूरज उग न पाया और वे बॉलीवुड की चमचमाती इंड्रस्टी में कहां गुम हो गए किसी को खबर भी नहीं…
जर्नलिस्ट कैफे की इस सीरिज में हम ऐसे ही लापता सितारो की बात करने जा रहे हैं, जो हिट फिल्म देने के बाद अपनी किस्मत के सूर्य का उदय नहीं कर पाए और बॉलीवुड की इस भीड़ में कहीं लापता हो गए. आज वे कहां हैं किस हाल में शायद ही कोई जानता हो. इस कड़ी के तीसरे एपिसोड में आज हम बात करने जा रहे हैं अजय देवगन स्टारर फिल्म टॉर्जन दी वंडर कार में बतौर अभिनेता नजर आए वत्सल सेठ के बारे में …
अजय देवगन के साथ किया था फिल्मी कैरियर का डेब्यू
अजय देवगन के साथ टॉर्जन दी वंडर कार और शाहरुख खान के साथ एक एड में काम कर चुके अभिनेताओं वत्सल सेठ को नाम से कोई जाने चाहे न जाने लेकिन उनकी मासूम शक्ल और चॉकलेटी लुक हर किसी को याद है. टॉर्जन बॉक्स ऑफिस पर बेशक कमाल न कर पाई हो लेकिन वत्सल सेठ और उसके गाने को लोगों ने जी भर कर प्यार लुटाया था. इन सब के बाद भी वत्सल सेठ बड़े पर्दे पर कुछ सही से पांव नहीं जमा पाएं. ऐसा नहीं है कि वे पर्दे से बिल्कुल ही गायब हो गए. यूं तो गाहे बगाहे वे कुछ समय तक नजर आते रहे हैं लेकिन बीते कुछ सालों से वे पर्दे से बिल्कुल ही गायब हो गए हैं, ऐसे में वे कहां है शायद ही कोई जानता हो….
नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड अभिनेता वत्सल सेठ का जन्म साल 1980 में गुजराती फैमिली में हुआ था. मुंबई में ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर की पढाई कर रहे वत्सल सेठ ने अपने कैरियर की शुरूआत छोटे पर्दे के चैनल सोनी पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल जस्ट मोहब्बत से की थी. इस सीरियल में टीनएजर की भूमिका निभाने वाले वत्सल सेठ के किरदार को इतना पसंद किया गया कि, लोग उन्हें उस सीरियल के किरदार जय के नाम से ही जानने लगे थे. हालांकि, एक इंटरव्यू में इस बात पर बोलते हुए वत्सल सेठ ने कहा था कि, ”उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं है वे चाहते हैं कि, लोग उन्हें उनके नाम से ही पहचाने”
फिल्म ‘टार्जन’ से मिला था पहला ब्रेक
इस शो के हिट होने के बाद वत्सल के पास लगातार शो के ऑफर आ रहे थे, लेकिन पढ़ाई की वजह से वे लगातार सारे शो को इंकार करते रहे. इस दौरान उन्हें शाहरूख खान के साथ एक एड फिल्म करने का ऑफर मिला. साल 2000 में शाहरूख खान के साथ पेप्सी के एड में वत्सल का काम करना उनके कैरियर की काफी बड़ी उपलब्ध मानी जा रही थी. इस एड ने वत्सल के फिल्मी कैरियर में बड़ा ब्रेक साबित हुआ और अब्बास-मुस्तन की जोड़ी ने ‘टार्जन’ के लिए वत्सल सेठ को साइन कर लिया. वत्सल ने फिल्म टॉर्जन से अपने फिल्मी कैरियर का डेब्यू बतौर अभिनेता किया.लेकिन यह फिल्म हिट न हो सकी, लेकिन इस फिल्म में वत्सल को काफी पसंद किया गया.
साल 2013 में की थी छोटे पर्दे पर वापसी
लेकिन इस फिल्म के बाद दर्शकों से मिली प्रशंसा की वजह से वत्सल के पास फिल्मों की छड़ी लग गयी. उन्होंने ‘नन्हें जैसलमेर’, ‘हीरोज़’ और ‘हॉस्टल’ में काम किया. हालांकि, इन फिल्मों में वत्सल के काम सराहना मिली लेकिन उनके करियर का उदय न हो पाया. इसके बाद लम्बे समय तक काम न मिलने की वजह से एक बार फिर वत्सल ने छोटे पर्दे का रूख किया और साल 2013 में ‘झलक दिखला जा’ में नजर आए. लेकिन सही तौर पर यदि छोटे पर्दे पर वत्सल के कमबैक प्रोजेक्ट की बात करें तो, वो था सीरियल एक हसीना थी. यह सीरियल साल 2014 में रिलीज किया गया था.
इस सीरियल में वत्सल सेठ गोयंका के किरदार ने नजर आए थे. इस सीरियल ने न सिर्फ वत्सल का कमबैक कराया बल्कि इंडियन टीवी पर एक क्रांतिकारी बदलाव भी लाने का काम किया. 8 महीना चले इस सीरियल ने वत्सल की काम की गाड़ी को धक्का देने का काम किया. इस सीरियल की वजह से उन्हे टीवी के अन्य सीरियल जैसे- ‘रिश्तों का सौदागर- बाज़ीगर’, ‘हासिल’ और ‘कौन है’ जैसे चर्चित शोज़ में काम करने का मौका मिला.
इन सीरियल से दर्शकों की नजर में बने वत्सल सेठ को कोरोना महामारी में शुरू हुए ओटीटी के दौर में विक्रम भट्ट की हॉरर सीरिज गहराइयां करने का मौका मिला. इस फिल्म में वत्सल सेठ ने साहिल अरोड़ा के नाम का किरदार अदा किया था. यह किरदार सीरिज का लीड कैरेक्टर था, जिस किरदार की यदि बात करें तो यह एक भूत का किरदार था.
Also Read: Laapata Sitaare: ग्रेसी सिंह ने एक्टिंग छोड़ क्यों चुनी आध्यात्म की राह …
आज कल कहां है वत्सल सेठ ?
पिछले कुछ सालों से वत्सल सेठ फिल्मों में नजर नहीं आते हैं. यदि वे किसी फिल्म में नजर आए भी है तो वह गेस्ट अपीयरेंस होता है. अगर बात करें टीवी सीरियल की तो वे स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ के में नजर आए थे. इस सीरियल में उन्होंने निशांत माहेश्वरी नाम का किरदार निभाया था. टीवी पर यह उनका आखिरी शो था. इसके बाद वे साल 2020 में एक म्यूजिक वीडियो ‘रहने दो ज़रा’ में नजर आए थे, जिसे उन्होंने ने खुद ही डायरेक्ट किया था. वहीं बात करें उनके पर्सनल लाइफ की तो, उनकी और इशिता दत्ता लव स्टोरी ने काफी चर्चा बटोरी थी. इसके बाद उन्होंने साल 2017 में इशिता दत्ता से शादी कर ली थी जिससे उन्हें एक बेटा भी है.