आईपीएल 2024:आखिरी ओवर में पंजाब ने गुजरात को हराया
गुरुवार को आईपीएल 2024 का 17वां मैच खेला गया. यह मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच था. पंजाब किंग्स ने यह मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया. गुजरात टाइटंस के 199 रन के लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने 19.5 ओवरों में बना लिया. वहीं शशांक सिंह को उनके शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ पंजाब किंग के 4 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हो गए हैं. वहीं गुजरात टाइटंस के भी 4 मैच मैं 4 अंक हैं.
Also Read : WC 2024: पंत को मिल सकता है टीम इंडिया में बल्लेबाजी संग विकेटकीपिंग का मौका
गिल ने खेली कप्तानी पारी
PBKS ने टॉस जीत कर GT को बल्लेबाजी के लिए निमंत्रित किया. ओपनर रिद्धिमान साहा ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. उन्होंने 13 गेंद में मात्र 11 रन बनाएं. इसके बाद केन विलियमसन ने GT की पारी को थोड़ा संभाला. हालांकि 22 गेंद पर 26 रन बनाकर वह भी पेवेलियन लौट गए. उन्होंने 4 चौके लगाए. इसके बाद शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने GT की रन गति को बढ़ाया. सुदर्शन 33 रन बनाकर आउट हो गए. 19 गेंदो का सामना करते हुए उन्होंने 6 चौके लगाए. 14वें ओवर के अंत में बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर ने 10 गेंद में मात्र 8 रनों का योगदान दिया. आखिरी तीन ओवरों में बैटिंग करने आए तेवतिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. मात्र आठ गेंद खेलकर 23 रन बना. वहीं कप्तान गिल ने GT के एक छोर को संभाले रखा. गिल ने नाबाद 89 रनों की पारी खेली. 48 गेंदो का सामना करते हुए उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. PBKS की तरफ से रबाडा ने 2 विकेट लिए. वहीं बरार और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिए.
शानदार बल्लेबाजी कर शशांक ने पंजाब को जिताया
PBKS के कप्तान शिखर धवन महज 1 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए. हालांकि इसके बाद बेयरस्टो और सिंह ने साझेदारी कर PBKS की पारी को संभाला. बेयरस्टो 13 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए. सिंह ने 24 गेंद पर 35 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी को आए शशांक सिंह ने सिकंदर रजा, जितेश शर्मा और आशुतोष शर्मा के साथ साझेदारी कर PBKS को जीत दिलाया. बता दें कि शशांक सिंह ने नाबाद पारी खेलते हुए 61 रन बनाएं. मात्र 29 गेंदों में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं जितेश शर्मा और इंपैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा ने भी उनका भरपूर साथ दिया. जितेश शर्मा 8 गेंदो पर 16 रन बनाएं. जिसमें 2 छक्के शामिल थे. वहीं आशुतोष शर्मा ने 17 गेंदो पर 31 रन बनाएं. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्के लगाए. शुरु के चार बल्लेबाजों के विकेट जल्दी गिर जाने के बावजूद शशांक सिंह की बल्लेबाजी के बदौलत PBKS ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की. GT की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाजी नूर अहमद ने की. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए. GT के गेंदबाज आखिरी के ओवरो में सधी हुई गेंदबाजी करने में विफल रहे. स्टार बॉलर राशिद खान भी मांगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 40 रन देकर केवल एक विकेट लिया.