IPL2024:KKR ने की शानदार बल्लेबाजी, DC को 106 रनों से हराया
आईपीएल का 16वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला गया. KKR के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. जिसके कारण टीम यह मुकाबला 106 रनों के बड़े अंतर से जीतने में सफल रही. केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रन का विशाल स्कोर बनाया. हालांकि केकेआर, सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड तोड़ने में असफल रही. बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने कुछ दिन पहले ही मुंबई के खिलाफ 277 रन बनाए थे जो अभी तक के आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक है. उन्होने 2013 में आरसीबी के 263 रनों के रिकार्ड को तोड़ा था. वहीं सुनील नरेन को शानदार बल्लेबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच से नवाजा गया.
Also Read : आईपीएल 2024:LSG की जीत में चमके मयंक यादव और डिकॉक
सुनील नरेन ने फिर मचाया धमाल
Excellence On Display 😎
Sunil Narine wins the Player of the Match award for his explosive innings 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/SUY68b95dG #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/Xx0NncbcTg
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
कप्तान श्रेयस अय्यर के टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने के फैसले को सही साबित करते हुए सुनील नरेन ने शुरुआत से ही आतिशी बल्लेबाजी की जिसकी मदद से सु वहीं दूसरी छोर से रघुवंशी ने भी उनका पूरा साथ दिया. रघुवंशी ने 27 गेंद पर 54 रन बनाएं. जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल है. 176 के स्कोर पर KKR ने सुनील नरेन का विकेट गंवाया. नरेन शतक से चुक गए. हालांकि उन्होंने शानदार 85 रन की पारी मात्र 39 गेंद में खेली. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और उतने ही चौके लगाए. एक वेस्टइंडीज खिलाड़ी के आउट हो जाने पर दूसरे वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी ने छक्का मारने का जिम्मा उठाया. आंद्रे रसेल ने KKR की रन रेट को कम नहीं होने दिया. उन्होंने भी आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाया. 19 गेंदो में खेली गई इस पारी में रसेल ने चार चौके और तीन लंबे छक्के लगाए. हालांकि 20वें ओवर की पहली गेंद पर इशांत शर्मा ने बेहतरीन यॉर्कर डिलीवरी डालकर उनको बोल्ड कर दिया. ईशांत की इस डिलीवरी का रसेल ने भी ताली बजाकर सरहाना की. वही आखिरी के ओवरों में बैटिंग करने आए रिंकू सिंह ने भी शानदार कैमियो प्रदर्शन किया. रिंकू ने सिर्फ 8 गेंद में 26 रन बना डालें जिसमें तीन छक्के और एक चौके शामिल रहे. 19 ओवर के समाप्त होने तक KKR की टीम का स्कोर 264 रन तक पहुंच गया. हालांकि रिंकू और रसेल के विकेट गिर जाने पर KKR की टीम सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड तोड़ने में असफल रही और 272 रन का लक्ष्य दिल्ली कैपिटल को दिया. केकेआर के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी करते हुए 18 छक्के और 20 चौके लगाए. वहीं एनरिच नोर्खिया ने KKR के तीन बल्लेबाजों का विकेट लिया.
166 पर सिमटी DC की पारी
गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी DC की टीम ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया. 33 रन के स्कोर तक DC के चार खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे. ओपनर पृथ्वी शॉ केवल 10 रन बना सके वहीं डेविड वार्नर ने 13 गेंद पर 18 रन ही बनाया. मिशेल मार्श और अभिषेक पोरेल खाता खोलने में भी असफल रहे. पंत और स्टब्स ने 93 रनों की साझेदारी की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. रनरेट की दर 20 के ऊपर पहुंच गई थी. कप्तान ऋषभ पंत ने 25 गेंद पर 55 रन बनाये जिसमें 5 छक्के और 4 चौके शामिल थे. वहीं स्टब्स ने 32 गेंद पर 54 रन बनाएं जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे. केकेआर के लिये वैभव अरोरा ने तीन विकेट लिये जबकि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लिये. उन्होंने अपने हमवतन मार्श और वार्नर को पवेलियन वापस भेजा. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने भी तीन विकेट लिये. रसेल और नरेन ने एक-एक विकेट लिए. DC के विकेट लगातार गिरते रहे. पंत और स्टब्स के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 17 . 2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई.
वहीं तीन मैचों में तीन जीत के साथ KKR अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गई है. वहीं DC 4 मैचों में केवल 1 जीत के साथ अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थाना पर है.