बड़ा खुलासा ! Ajay Devgn के मजाक ने को-एक्टर की पत्नी को जान देने के लिए उकसाया
Ajay Devgn: बॉलीवुड में 90 के दशक से राज करने वाले मशहूर अभिनेता अजय देवगन किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है. हर कोई उन्हें उनके अभिनय और कॉमेडी से पहचानता है. आज तक बॉलीवुड में कईयों हिट समेत कॉमेडी फिल्म देने वाले अजय देवगन की यदि रियल लाइफ की बात की जाए तो, वो काफी सीरियस रहने वाले इंसान हैं. लेकिन सेट पर उनका काफी मजाकियां अंदाज देखने को मिलता है. वह सेट पर अक्सर अपने को-स्टार्स के साथ मस्ती मजाक करते रहते हैं. लेकिन कहते हैं न कभी-कभी इंसान का कोई मजाक किसी के लिए काफी भारी पड़ जाता है. तो कुछ ऐसा ही हुआ अजय देवगन के साथ. इस बात का खुलासा खुद अजय देवगन ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है.
इंटरव्यू में अजय देवगन ने बताया है कि, एक बार उनका मजाक को-एक्टर की पत्नी को इतना भारी पड़ गया था कि, वो आत्महत्या करने तक को मजबूर हो गयी थी. यह बात सामने आने के बाद नेटिजन्स ने उनकी काफी आलोचना भी की थी. ऐसे में आइए जानते हैं क्या था वो मजाक और क्यों को-एक्टर की पत्नी को करनी पड़ी थी सुसाइड …?
इंटरव्यू में अजय देवगन ने किया बड़ा खुलासा
इंटरव्यू में अपने मजाक को लेकर बात करते हुए अजय देवगन ने एक किस्सा साझा किया. बताया कि, ‘सालों पहले, एक एक्टर था, जिसकी कुछ समय पहले शादी हुई थी और एक आउटडोर शूट के लिए हम लोग गए थे. वहां वह एक्टर अपनी पत्नी को साथ लाया था. उसकी पत्नी एक छोटे शहर की साधारण लड़की थी. उस समय हम रात में शूटिंग करते थे. वो जाहिर तौर पर सुबह अपने पति से मिलती थी.”
इसके आगे उन्होने बताया कि, ”हम उसकी पत्नी को बताते रहते थे कि उसके पति का अफेयर चल रहा है और रात में वो कहीं चला जाता है. रात में कोई शूटिंग नहीं होती है. मैं उसे बताता था कि मैं रात 10.30 बजे अपने कमरे में लौट आता हूं. इस पर उसने कहा कि उसे अपने पति पर भरोसा है. यह आठ दिनों तक चलता रहा और नौवें दिन, हम उठे और पता चला कि उसने इस बात से परेशान होकर नींद की गोलियां खा ली. फिर हम उसे तुरंत अस्पताल ले गए. वह पूरे समय इस बात पर अपने पति से लड़ती रही, उससे पूछती रही कि वह क्या कर रहा है !’
इस बात को लेकर अजय पर फूटा लोगों का गुस्सा
यह बात सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा अजय देवगन पर जमकर फूटता नजर आ रहा है. इसको लेकर एक यूजर ने लिखा है कि, ‘अजय इसके बारे में ऐसे खुलकर बात कर रहा हैं, जैसे कि यह एक बड़ाई हो. यह अपने आप में बकवास है. कभी-कभी इसे गंभीर चीज में बदलने के बजाए इसे खत्म करना और शरारत को छोड़ देना बेहतर होता है’. वहीं, कुछ नेटिज़न्स का मानना है कि यह वीर दास की पत्नी थीं. वह 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘शिवाय’ की शूटिंग कर रहे थे.
Also Read: लोगों को पसंद आ रही हैं क्रू फिल्म, कर रही जबरदस्त कमाई
अजय देवगन वर्कफ्रंट
अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ के बाद अप्रैल में दो फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ और ‘मैदान’ रिलीज होने वाली है. इसके अलावा अगस्त में फिल्म ‘सिंघम अगेन’ और नवंबर में फिल्म ‘रेड 2’ रिलीज होने वाली हैं. इस साल अजय एक के बाद एक फिल्मों से बड़े पर्दे पर धमाका मचाते नजर आने वाली है. वहीं बात करें इस साल में अजय देवगन की पहली फिल्म शैतान के रिस्पांश की तो वह अच्छी साबित हुई है. फिल्म “शैतान” ने अपनी कमाई 14.75 करोड़ रुपये से शुरूआत की थी. इसके बाद पहले हफ्ते में इस फिल्म की कमाई ने रफ्तार पकड़ी और पहले हफ्ते का कलेक्शन 79.75 करोड़ रहा. लेकिन दूसरे हफ्ते में इसने 34.55 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शैतान दूसरी मूवी बन गयी है.