स्पेन पीड़ितों की याद में शोकसभा
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्पेन के कैटालोयिना क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमलों के पीड़ितों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा गया। सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं मिस्र के संयुक्त राष्ट्र राजदूत अमीर अब्देल्लातीफ अबोलत्ता ने शुक्रवार को कहा, “मैं सुरक्षा परिषद के सदस्यों की ओर से स्पेन के बार्सिलोना में आतंकवादी हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।”
read more : राहुल – योगी का गोरखपुर दौरा आज
13 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक घायल
मीडिया के मुताबिक, सत्र की शुरुआत में एक मिनट का मौन रखा गया।गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार वैन ने बार्सिलोना के लोकप्रिय लास रैम्बलास बुलेवार्ड में दर्जनभर पैदल यात्रियों को कुचल दिया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक घायल हो गए।आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।अभी तक इन हमलों के मद्देनजर चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है
इसके बाद शुक्रवार को कैम्ब्रिलिस में भी पैदलयात्रियों पर वाहन और चाकू से हमला किया गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि पाचं घायल हो गए।पुलिस ने दूसरे हमले में शामिल पांच संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया।आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।अभी तक इन हमलों के मद्देनजर चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)