Ramayana Facts: अरूण गोविल ने क्यों कहा – ’राम बनना मेरी सबसे बड़ी गलती ’
Ramayana Facts: डीडी नेशनल का सदाबहार टेलीविजन शो रामायण जिसे आज भी लोग उतना ही चाव से देखना पंसद करते हैं जितना पहली बार प्रसारण में पसंद करते थे. कोरानाकाल के दौरान लॉकडाउन में कैद जिंदगियों को मनोरंजित करने के लिए एक फिर प्रसारित किए गए रामानंद सागर के रामायण सीरियल को जो लोकप्रियता हासिल हुई वह अविश्वसनीय थी.
टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला रामायण ही एक मात्र ऐसा शो था जिसने प्रभु राम, सीता और लक्ष्मण को जीवांत स्वरूप देने का काम किया. साथ ही लोग अरूण गोविल और दीपिका में रात-सीता के दर्शन करने लगे. लेकिन आज हम आपको रामायण से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसमें अरूण गोविल ने राम के किरदार को अपनी सबसे बड़ी गलती बताया है, जानें आखिर क्यों ?
अरुण गोविल को सच में राम मान बैठे थे लोग
डीडी नेशनल के सदाबहार टेलीविजन शो रामायण में अरूण गोविल ने राम का किरदार अदा किया था. उन्हें राम के किरदार में देख लोग उन्हें सच में राम मान बैठे थे. रामानंद सागर की रामायण के राम की छवि आज भी लोगों में बसी हुई है. इतना ही नहीं बाजारों में बिकने वाले कैलेंडर और तस्वीरों में भी राम और सीता के रूप में अरूण गोविल और दीपिका की तस्वीरें देखने को मिलती है.
किरदार बन गया था परेशानी का सबब
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अरुण गोविल को इस किरदार की वजह से कई परेशानियां झेलनी पड़ी थीं. इस बात का खुलासा अरूण गोविल ने एक इंटरव्यू में किया है. इसमें एक्टर ने कहा कि, ’’मैंने ‘रामायण’ के जरिए घर-घर में पहचान तो बना ली थी लेकिन इसमें काम करने की वजह से मेरे करियर में ठहराव आ गया था.
क्यों काम मिलना हो गया था बंद
अरूण गोविल ने कि, ’’जब इस शो के बाद मैंने बॉलीवुड में वापसी करने की कोशिश की तो फिल्म निर्माताओं को यह लगने लगा था कि मैं कमर्शियल फिल्मों के लिए सही नहीं हूं. क्योंकि लोग मुझे दूसरे किरदार में नहीं देख पाएंगे.
कमर्शियल फिल्मों से किया गया बाहर
अरूण गोविल ने कैरियर में आने वाली समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा है कि, “फिल्ममेकर मुझसे यह कहते थे कि हम आपको किसी और रोल में कास्ट नहीं कर सकते. न ही हम आपको कोई साइड रोल दे सकते हैं. क्योंकि लोगों के मन में आपकी छवि राम के रूप में बसी है. इसके बाद मुझे भी यह एहसास होने लगा कि मैं अब कमर्शियल फिल्मों के लिए सही नहीं हूं.
रामायण के अलावा इन फिल्मों में किया काम
आपको बता दें कि अरुण गोविल ने रामायण के अलावा हिंदी, भोजपुरी, उड़िया और तेलुगु की कई फिल्मों में काम किया है. जैसे पहेली, जुदाई, एडू कोंडलास्वामी, बुक भारा भालोबाशा और मुक्काबला.