IPL के मैच महाराष्ट्र में न हों तो भी चलेगा: फडणवीस
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों के लिए सरकार पीने योग्य पानी उपलब्ध नहीं कराएगी। सीएम ने कहा कि हाईकोर्ट में हमारी सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। हम आईपीएल मैचों के लिए पीने योग्य पानी उपलब्ध नहीं कराएंगे।
फडणवीस ने कहा कि पानी के संकट के चलते यदि आईपीएल मैचों को राज्य से बाहर शिफ्ट कर दिया जाता है तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है। दरअसल गुरुवार को कोर्ट ने उस याचिका पर सुनवाई की जिसमें कहा गया है कि राज्य सूखे की मार झेल रहा है, ऐसे में आईपीएल की पिच तैयार करने के लिए पानी का इस्तेमाल कितना सही है। सूखे के बावजूद पानी की बर्बादी पर बॉम्बे हाइकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आईपीएल ज्यादा अहम हैं या पानी?
गौरतलब है की महाराष्ट्र सूखे से बुरी तरह प्रभावित है और कई इलाकों में पानी की भारी कमी हो रही है तो कुछ जगहों पर तो पानी पूरी तरह नदारद हो चुका है। गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा था कि वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के पहले मैच को रद्द करने के लिए अब समय निकल चुका है। लेकिन महाराष्ट्र में होने वाले 19 अन्य मैचों पर फैसला आना अभी बाकी है।