“यूक्रेन जीतने के बाद पुतिन दूसरे देशों पर करेंगे हमला “, अमेरिकी रक्षा मंत्री ने किया चौंकाने वाला खुलासा
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि “हम सब मुगालते में बिल्कुल भी ना रहें, पुतिन यूक्रेन में ही नहीं रुकेंगे.” बता दें कि लॉयड ऑस्टिन का यह बयान पोलैंड के राष्ट्रपति की उन आशंकाओं के बाद आया है, जब उन्होंने कहा था कि ‘पुतिन सिर्फ यूक्रेन में नहीं रुकेंगे. अगर जंग जीत गए तो बाकी देशों पर भी हमला करेंगे.’
“अन्य देशों की सुरक्षा का खतरा बढ़ेंगा”
अमेरिकी रक्षा मंत्री ने ये बयान उस दौरान दिया है जब वे जर्मनी में यूक्रेन डिफेंस कॉन्ट्रेक्ट ग्रुप की मीटिंग में थे. वहां उन्होंने तमाम देशों से यूक्रेन को हथियार सप्लाई करने की अपील की. ऑस्टिन ने भी माना कि अगर यूक्रेन की इस युद्ध में हार होती है तो अन्य देशों की असुरक्षा भी बढ़ जाएगी. ऑस्टिन ने कहा, “यूक्रेन का अस्तित्व और हमारी सारी सुरक्षा खतरे में है.” ऑस्टिन ने भरोसा दिया कि यूक्रेन पीछे नहीं हटेगा और ना ही अमेरिका अपने कदम पीछे खींचेगा.
अमेरिका यूक्रेन को हारने नहीं देगा- लॉयड ऑस्टिन
लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि हमारा संदेश पूरी तरह से साफ है. अमेरिका यूक्रेन को हारने नहीं देगा. ये गठबंधन और स्वतंत्र दुनिया यूक्रेन को फेल नहीं होने देगी. वहीं पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने भी आशंका जताई थी कि अगर पुतिन यूक्रेन से जंग जीत जाते हैं तो फिर अन्य देशों पर हमला कर सकते हैं. यूक्रेन से युद्ध जीतने के बाद पुतिन फिर रुकेंगे नहीं, वे दूसरे देशों को भी निशाना बना सकते हैं. यूक्रेन के जंग हारने से दूसरे मुल्कों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाएगी.
यह भी पढ़ें- पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर पेंच
बता दें कि अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 300 मिलियन डॉलर के रक्षा पैकेज का ऐलान किया था. जर्मनी में हुई मीटिंग में लॉयड ऑस्टिन ने जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन को इस पैकेज के तहत मदद मिलनी शुरू हो गई है. पहली खेप में आर्टिलरी भेजी जा रही है. जिससे यूक्रेन खुद अपनी रक्षा करने में सक्षम हो जाएगा. यूक्रेन अपनी जरूरतों के लिए पश्चिमी और यूरोपीय देशों पर निर्भर है. यूक्रेन को इन देशों से फाइटर जेट, अत्याधुनिक टैंक से लेकर मिसाइल और ड्रोन तक सप्लाई किए जा रहे हैं.