नामांकन प्रक्रिया शुरू, उम्मीदवारों का पता नहीं
Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजते ही अब प्रदेश में चुनावी माहौल तैयार हो गया है. वहीं, प्रदेश में आज से पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रदेश की आठ लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान 19 अप्रैल को होना है.
इन सीटों पर होने है पहले चरण में चुनाव-
बता दें कि प्रदेश के इन 8 लोकसभा सीटों सहारनपुर,कैराना,मुजफ्फरनगर,बिजनौर,नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत पर 19 अप्रैल हो मतदान होना है. यहां आज से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है.
इन सीटों में उम्मीदवार का चयन नहीं
गौरतलब है कि प्रदेश के पश्चिमी यूपी के जिन आठ सीटों में आज नामांकन होना है. उनमे से तीन लोकसभा सीटों ऐसे भी है जहां अभी तक किसी भी दल ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. सहारनपुर, मुरादाबाद और पीलीभीत में अभी तक भाजपा, बसपा और न कि सपा- कांग्रेस गठबंधन से किसी प्रत्याशी का एलान नहीं हुआ है.
2019 का परिणाम-
अगर 2019 लोकसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो जिन 8 सीटों में पहले चरण में मतदान होना है वहां पर तीन सीटों पर भाजपा और तीन सीटों पर बसपा ने जीत हासिल की थी जबकि दो सीटें सपा के खाते में गई थी. कैराना, मुज़्ज़फरनगर और पीलीभीत BJP के खाते में जबकि रामपुर और मुरादाबाद सपा के खाते में और नगीना, बिजनौर और सहारनपुर बसपा के खाते में गई थी.
27 मार्च तक पहली चरण का नामांकन
लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ आज से नामांकन की शुरुआत हो गई है जबकि यह प्रक्रिया 27 मार्च तक जारी रहेगी. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 30 मार्च तक नाम वापस लिए जाएंगे.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर पेंच
11 बजे से शुरू होगा नामांकन-
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन करने वाले अभ्यर्थी के साथ चार लोग ही अंदर RO / ARO कक्ष में जा सकेंगे. यानि उम्मीदवार के साथ कुल 5 लोग ही अंदर जा सकेंगे. साथ नामांकन के लिए स्थान पर 100 मीटर के दायरे में केवल तीन वाहनों को प्रवेश दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि नामंकन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा.