बिहार में NDA को बड़ा झटका, केंद्रीय मंत्री ने दिया इस्तीफा

0

बिहार: लोकसभा चुनाव से पहले NDA को बड़ा झटका लगा है. बिहार में NDA के सहयोगी दल RLJP को लोकसभा चुनाव में एक भी सीट न मिलने से नाराज केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफ़ा दे दिया है. पारस ने एक पत्र जारी करते हुए NDA से अलग होने की बात कही और साथ में प्रेसवार्ता कर गठबंधन से अलग होने का एलान भी किया.

मेरे साफ़ नइंसाफी हुई- पारस

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने प्रेसवार्ता कर BJP पर हमला बोला और कहा कि,” NDA में मेरे साथ नइंसाफी हुई है. मैं अब तय करूंगा कि मुझे कब कहां जाना है. उन्होंने अपना दुःख साझा करते हुए कहा कि- मैंने बहुत ईमानदारी से NDA की सेवा की. प्रधानमंत्री देश के बड़े नेता है लेकिन मेरे साफ़ नाइंसाफी हुई है जिसके चलते मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफ़ा देता हूं.

NDA में नहीं मिली एक भी सीट

NDA ने सोमवार को बिहार में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय कर दिया है जिसमें 17 सीटों पर बीजेपी, 16 पर जनता दल यूनाइटेड और 5 पर चिराग पासवान की लोकतांत्रिक जनता पार्टी और 1 सीट पर HAM और एक पर RLM चुनाव लड़ेगी.

2019 में बने थे सांसद-

बता दें कि चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस ने 2019 में हाजीपुर सीट जीतकर सांसद बने थे. इनके जीतने के बाद पीएम मोदी ने पशुपति को अपनी कैबिनेट में शामिल कर लिया और उन्हें मंत्री बना दिया लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी ने चिराग को तवज्जो दी और पारस को नजर अंदाज कर दिया.

INDIA गठबंधन के संपर्क में पारस

जानकारी मिल रही है कि पशुपति पारस NDA से अलग होने के बाद अब राजग के संपर्क में है. कहा जा रहा है कि उन्हें बिहार में 5 लोकसभा सीटें मिल सकती है खासकर वही सीटें पारस को मिल सकती है जो सीटें NDA ने चिराग पासवान को दी है.

अब ऐसे लें फ्री में Netflix का मजा ?

हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर विवाद-

बता दें कि हाजीपुर लोकसभा सीट रामविलास पासवान की विरासत की सीट रही है. स्व. रामविलास पासवान हमेशा हाजीपुर से सांसद चुने गए लेकिन रामविलास के राज्यसभा जाने के बाद पासवान ने यह सीट अपने भाई पशुपति कुमार पारस के लिए दी थी और वहीँ से पशुपति 2019 में सांसद भी बने. लेकिन NDA में शामिल होने के बाद चिराग ने अपने पिता की विरासत को संभालने का जिम्मा लिया जिसके बाद उन्होंने हाजीपुर की मांग रखी क्योंकि रामविलास इस सीट से 8 बार सांसद रहे हैं .

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More