LokSabha Elections की तारीख जारी होने से पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को दिया संदेश

जारी किए गये पत्र में लिखी ये बात...

0

LokSabhaElections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीख का इंतजार अब खत्म हुआ , आज निर्वाचन आयोग द्वारा दोपहर बाद 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा की जाएगी. इसकी जानकारी चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से देने वाला है. इस पीसी के जरिए देश में होने वाले आम चुनाव के शेड्यूल के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. चुनाव आयोग ने यह जानकारी बीते शुक्रवार को अपने एक्स अकाउंट के माध्यम दी थी. इसके साथ ही चुनाव की ताऱीख जारी होने से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को पत्र के माध्यम से संदेश दिया है. जिसमें पीएम मोदी ने उनके दस साल के कार्यकाल में हुए ऐतिहासिक बदलाव और विकास का जिक्र करते हुए लिखा है कि, ”राष्ट्रनिर्माण के लिए हमारे प्रयास बिना थके, बिना रूके अनवरत जारी रहेंगे, यह मोदी की गारंटी है”.

पीएम मोदी ने पत्र में लिखी ये बातें

पीएम मोदी ने अपने पत्र की शुरूआत करतेहुए लिखा है कि, ”आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है. मेरे 140 करोड़ परिवारजनों के साथ विश्वास, सहयोग और समर्थन से जुड़ा यह मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है, इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है.मेरे परिवारजनों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव ही बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि, सबसे बड़ी पूंजी है, अपनी हर नीति, हर निर्णय के जरिए गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं केजीवन स्तर को सुधारने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए कृत संकल्पित सरकार ने जोईमानदार प्रयास किए हैं.  उनके सार्थक परिणाम हमारे सा मने हैं.”

पीएम मोदी अपने विकास योजनाओं और कार्यों का किया उल्लेख

पीएम मोदी ने अपने दस सालों के कार्यकाल के दौरान कराएं गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए लिखा है कि, ”प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए पक्के मकान, सभी के लिए बिजली, पानी, गैस की समुचित व्यवस्था, आयुष्मान भारत योजना के जरिए इलाज की व्यवस्था, किसान भाई-बहनों को आर्थिक मदद, मातृ वंदना योजना के जरिए माताओं-बहनों को सहायता जैसे अनेक प्रयास सिर्फ और सिर्फ इसलिए फलीभूत हो पाए हैं, क्योंकि आपका भरोसा, आपका विश्वास मेरे साथ था.

उन्होने कहा है कि, विकास और विरासत को साथ लेकर आगे बढ़ते भारत नेबीते एक दशक में जहां बुनियादी ढांचों का अभूतपूर्व निर्माण देखा, तो वहीं हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय धरोहरों के पुनरुत्थान का साक्षी बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ. अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपरा को सहेजकरआगे बढ़ते देश पर आज हर देशवासी को गर्व है. यह आपका विश्वास और समर्थन ही था कि जीएसटी लागू करना, धारा 370 समाप्त करना, तीन तलाक पर नया कानून, संसद में महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम, नये संसद भवन का निर्माण, आतंकवाद और नक्सलवाद पर कठोर प्रहार जैसे अनेक ऐतिहासिक और बड़े फैसले लेने से हम चूके नहीं”

Also Read: Liquor Scam Case: सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत 

” जनभागीदारी और जनसहयोग में है लोकतंत्र की खूबसूरती”

पत्र खत्म करते हुए अंत में जनता का एकबार फिर समर्थन पाने की अपील करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है कि, ” लोकतंत्र की खूबसूरती जनभागीदारी और जनसहयोग में है. देशहित के लिए बड़े फैसलेलेने, बड़ी योजनाएं बनाने और उन्हें सुचारू रूप से लागू कर पाने की शक्ति और ऊर्जामुझे आपके विश्वास और सहयोग से ही प्राप्त होती रही है. विकसित भारत के निर्माण केजिस संकल्प के साथ देश आगे बढ़ रहा है, उसकी पूर्ति में मुझे आपके विचारों, सुझावों, साथ और सहयोग की आवश्यकता है. मुझे विश्वास है कि आपका आशीर्वाद और समर्थनहमें निरंतर मिलता रहेगा. राष्ट्रनिर्माण के लिए हमारे प्रयास बिना थके, बिना रुके अनवरत जारी रहेंगे, यह मोदी की गारंटी है, आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ.”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More