Varanasi : सिगरा चौराहे पर अचानक धंसी सड़क, मची अफरातफरी

देखते ही देखते बढ़ता गया गड्ढा, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका आवागमन

0

Varanasi के सिगरा चौराहे से रथयात्रा मार्ग पर सोमवार दोपहर अचानक सड़क धंसने अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते चौराहे पर सड़क बड़े गड्ढे में तब्दील हो गई. सड़क धंसते ही आसपास के दुकानदार और राहगीर सहम गये. तत्काल वाहनों के पहिए थम गये. चौराहा और आसपास मौजूद पुलिसकर्मी पहुंचे और तत्काल अवागमन रोक दिया गया. फिलहाल बैरिकेडिंग लगाकर रूट डायवर्ट कर काम चलाया जा रहा है.

Also Read : Pahadia: पुलिस वसूली के खिलाफ फूटा आढ़तियों का गुस्सा, मंडी में प्रदर्शन

सिगरा-रथयात्रा मार्ग शहर का सबसे व्यस्ततम रोड है. वाहनों का आवागमन जारी था. इसी दौरान अचानक चौराहे की सड़क धंसने लगी. वाहन सवारों की नजर पड़ी तो सहम गये. सभी पीछे हटने लगे. किसी को अंदाजा तो था नही कि गड्ढा कितना होगा. देखते ही देखते गड्ढे का आकार बढ़ने लगा. तब आसपास के दुकानदारों को भी चिंता सताने लगी.

धंसने लगी सड़क तो पीछे हटने लगे लोग

पुलिस वाले पहुंचे. लेकिन सड़क धंसने के दौरान ही कुछ वाहन सवार अगल-बगल से जाने का प्रयास करने लगे. उन्हें रोका गया और भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया. नगर निगम को सड़क धंसने की सूचना दी गई लेकिन काफी देर तक कोई कर्मचारी भी नही पहुंचा. जब इसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो अधिकारी पहुंचे. कुछ देर के बाद यातायात पुलिस ने माइक से एनाउंस किया कि सड़क बैठ गई है. उधर से आना-जाना सख्त मना है. इसके बाद सड़क धंसने और रूट डायवर्जन के बाद सिगरा-रथयात्रा मार्ग पर जाम लगने लगा. रात तक जाम का सिलसिला बना रहा. लोग आसपास के दूसरे रास्तों से आते-जाते रहे. गौरतलब है कि सड़क निर्माण के दौरान सीवरों के चैम्बर ढक दिये गये थे. उनमें मिथेन गैस बन रही है. गैस सड़कों को फाड़कर निकलने की कोशिश कर रही हैं. लोगों का कहना है कि सीवर के पानी का रिसाव अंदर ही अंदर हो रहा है जिससे सड़क धंसने का खतरा हो गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More