वाराणसी के पुलिस कमिश्नर हटाये गये, मोहित अग्रवाल के हाथ में कमान
Varanasi: देश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहित लागू होने से पहले जारी ट्रांफसर में आज उत्तर प्रदेश में एक और प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. यूपी में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पुलिस कमिश्नर को हटा दिया गया है. साथ ही एटीएस में नए आईजी को तैनाती मिली है. वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के स्थान पर तेज- तर्रार मोहित अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गयी है. अब तक उनके पास एडीजी एटीएस की जिम्मेदरी थी. वह वर्ष 1997 बैच के आईपीएस हैं.
विकास के गुर्गों को किया था ढेर
बता दें कि, IPS अधिकारी मोहित अग्रवाल की लखनऊ में तैनाती अक्टूबर 2021 में हुई थी. इसके पहले वह वह कानपुर में अपनी सेवाएं दे रहे थे. इस दौरान कानपुर के बिकरू कांड होने पर चर्चा में आए थे. मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में विकास दुबे के गुर्गों को पुलिस के संग हुई मुठभेड़ में ढेर किया गया था.
शिकायतों के चलते गिरी गाज-
बताया जा रहा है कि पीएम के संसदीय क्षेत्र में लगातार पुलिस कमिश्नर की शिकायतें मिल रही थी. जिसके चलते उन पर गाज गिरी है. पीएम मोदी शनिवार और रविवार को बनारस के दौरे पर थे. स्थानीय नेताओं के साथ पीएम मोदी की मीटिंग हुई थी जिसमें कमिश्नर को लेकर कई नेताओं ने शिकायत की थी. जिसके बाद आज उनका ट्रांसफर कर दिया गया है.
UP News: गाजीपुर में बड़ा हादसा, धू-धू कर जली बारातियों से भरी बस
माफियाओं के लिए काल है मोहित-
जानकारी के अनुसार बरेली निवासी मोहित अग्रवाल फर्रुखाबाद में अपने कार्यकाल के दौरान दो दर्जन से ज्यादा बच्चों को किडनैपर के चंगुल मुक्त कराया गया था. अपराधियों और माफिया के खिलाफ उन्होंने एक खास अभियान चलाया हुआ था. मोहित अग्रवाल ने सपा नेता समेत अपराधियों व माफियाओं के करोड़ों की संपत्ति जब्त कराई थी.