“हमारी लड़ाई सिर्फ बीजेपी से नहीं …”, अभिषेक बनर्जी ने ब्रिगेड मैदान से भरी चुनावी हुंकार

0

लोकसभा चुनाव को लेकर टीएमसी भी चुनावी मैदान में उतर चुकी है. इसका नजारा कल कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में देखने को मिला. इस दौरान हजारों की भीड़ मैदान में मौजूद रही. रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी, कांग्रेस और लेफ्ट पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अधीर रंजन को निशाने पर लेते हुए कहा कि “हमारी लड़ाई सिर्फ बीजेपी से नहीं है, बल्कि लेफ्ट और अधीर रंजन के नेतृत्व वाली बंगाल कांग्रेस से भी है.”

“ये चुनाव टीएमसी नहीं लड़ रही है, यहां की जनता लड़ेगी”

अभिषेक बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि टीएमसी की लड़ाई सिर्फ बीजेपी से नहीं है, बल्कि अधीर रंजन की कांग्रेस और लेफ्ट से भी है. बीजेपी के पास ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स है. लेकिन हमारे पास जनता का साथ है.” ये चुनाव टीएमसी नहीं लड़ रही है, यहां की जनता लड़ेगी.

अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी से उम्मीदवार बनाए गए भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक फिल्म अभिनेता को प्रत्याशी बनाया, जिसने बंगाली महिलाओं पर आपत्तिजनक गाने गाए थे. अब वो खुद ही चुनाव लड़ने से पीछे हट गए हैं.

टीएमसी सांसद ने आगे कहा कि “लोग तमाम तरह की बातें कर रहे थे, जैसे नेताओं का पलायन हो जाएगा. टीएमसी का पश्चिम बंगाल से सफाया हो जाएगा. आज टीएमसी ब्रिगेड का कार्यक्रम ये नहीं हो रहा है, बल्कि गरीबों का कार्यक्रम हो रहा है.

राज्य की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार  घोषित

बता दें कि टीएमसी ने आज रैली के दौरान गठबंधन की सभी संभावनाओं को दर किनार करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा् के लिए राज्य की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. टीएमसी ने क्रिकेटर यूसुफ पठान, महुआ मोइत्रा, फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को भी टिकट दिया है. वहीं फिल्म अभिनेत्री नुसरत जहां का इस बार टीएमसी ने टिकट काट दिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More