सीवर की समस्या से दस दिनों से परेशान वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के किरहिया चुंगी तिराहा (खोजवां) और आसपास के लोगों ने रविवार को पार्षद प्रतिनिधि और जेई को बंधक बना लिया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. लोगों को समझाया और सीवर समस्या शीघ्र दूर कराने का आश्वासन देकर बंधकों को मुक्त कराया.
Also Read : Hariyana में बीजेपी को बड़ा झटका, सांसद ने दिया इस्तीफा…
क्षेत्र की सड़क पर लगातार सीवर का गंदा पानी बह रहा था. लोगों को उसी से होकर आना-जाना पड़ता है. इसके अलावा दुर्गंध से लोग परेशान हैं और संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. इस समस्या के लिए लोगों ने पार्षद और सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत की. महज आश्वासन मिलता रहा. समस्या का समाधान न होने से नाराज लोगों ने रविवार को पार्षद प्रतिनिधि अशोक सेठ और गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के जेई केके वर्मा को बंधक बना लिया. इसके बाद नारेबाजी करने लगे. कुछ देर बाद इसकी सूचना गंगा प्रदूषण इकाई और पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो सीवर की समस्या देख उन्होंने नागरिकों की नाराजगी को जायज माना. लेकिन पुलिस ने कहाकि उचित प्रक्रिया अपनाकर समस्या से निजात मिल जाएगी. इसके लिए सम्बंधित अधिकारी से वार्ता हुई तो जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन मिला. तब जाकर पार्षद प्रतिनिधि और जेई बंधनमुक्त हुए. नागरिकों का कहना है कि यदि शीघ्र समस्या का निदान नही हुआ तो अबकी चक्काजाम करेंगे.
ढक दिये गये सीवर चैम्बर, धंसने लगी सड़कें
वाराणसी में एक तरफ सुंदरीकरण और सड़कों के चौड़ीकरण के साथ सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है वहीं सड़कों के चैम्बर ढक दिये जाने से नई समस्या खड़ी हो गई है. दरअसल सड़क निर्माण के दौरान महमूरगंज, बेनियाबाग, नई सड़क, सिद्धगिरीबाग, भोजूवीर, चांदमारी आदि क्षेत्रों में सड़क सीवर चैंबरों को ढक दिया गया है. चैम्बर में मिथेन गैस बन रही है और कभी-कभी सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो भी कर रहा है. इन सभी कारणों से सीवर चैम्बर के आसपास की सड़कें धंसने लगी हैं. ढक्कन बंद होने से चैंबर के आसपास की सड़कों को तोड़कर गैस बाहर निकल रही है. सड़क धंसने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. लोगों ने इसके लिए लोकनिर्माण विभाग और नगर निगम को पत्र भेजा है.