Maidan Trailer Out: फिल्म ”मैदान” का ट्रेलर हुआ जारी…
अजय देवगन के अभिनय के मुरीद हुए फैंन
Maidan Trailer Out: अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म ”मैदान” का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है, ट्रेलर के एक दिन पहली जारी किये गए टीजर ने ही दर्शकों की धड़कने बढ़ा दी थी. वही अब ट्रेलर देखने के बाद तो, फैंस से फिल्म के रिलीज के लिए इंतजार करना ही मुश्किल हो रहा है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस ने अजय देवगन के अभिनय की खूब सराहना की है. बता दें कि, कुछ दिन पहले ही फिल्म की डेट की घोषणा की गयी थी.
कल जारी हुए टीजर में अजय देवगन अपने किरदार की पहली झलक दर्शकों को दिखाई थी, जिसमें अजय देवगन कोच के किरदार में काफी अच्छे लग रहे है. इस टीजर में दिखाया गया था कि, अजय देवगन कही जा रहे है तभी उनके पैर में एक फुटबॉल आकर टकराती है जो, कुछ गरीब बच्चे खेल रहे होते है. ऐसे में साधारण से दिखने वाले अजय देवगन जब फुटबॉल को बच्चों की तरफ फेंकते है तो बच्चे दंग रह जाते है और दोनों के बीच से एक ट्रेन गुजर जाती है.
क्यों खास है फिल्म का ट्रेलर
वही अगर बात करें आज रिलीज हुए ट्रेलर की तो यह बहुत दिलचस्प है, इसमें फुटबॉल खिलाड़ियों द्वारा “मैदान” में लड़ने वाले भारत की पहचान दिखाई देती है. फिल्म में अजय देवगन की हर बार की तरह इस बार भी उनकी एक्टिंग आपका दिल जीत लेने वाली है. दर्शकों की उत्सुकता पहले आए पोस्टरों और टीजरों की तरह ही बढ़ी है, अब फिल्म का ट्रेलर उन्हें दीवाना बना दिया है,‘मैदान’ में अजय देवगन का लुक आपका दिल जीत लेने वाला है.
फुटबॉल कोच की बायोपिक है मैदान
इस फिल्म में अजय देवगन की हर फिल्म की तरह प्रशंसकों को अनोखा अंदाज देखने को मिलेगा. फिल्म ‘मैदान’ में अजय देवनग भारतीय फुटबॉल टीम का कोच रहे सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं. अब तक सामने आए अजय देवगन के लुकी की प्रशंसक काफी तारीफ कर रहे है. वही फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन फैंस की उम्मीद पर खरें उतरते नजर आ रहे है.
Also Read: Emraan Hashmi का बड़ा खुलासा, बताया – ”इस वजह से अलग होना चाहती उनकी पत्नी”
कब रिलीज होगी फिल्म
इसके साथ ही यदि बात करें फिल्म की रिलीज की तो, यह फिल्म अप्रैल माह में ईद पर रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही इस फिल्म को अमित शर्मा ने निर्देशित किया है , वही बोनी कपूर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा इस फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक है. वही इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि और गजराज राव जैसे कलाकार नजर आने वाले है.