Samsung Galaxy F15 5G: सैमसंग लॉन्च करने जा रहा सबसे सस्ता फोन, कीमत जान रह जाएंगे दंग

0

Samsung Galaxy F15 5G: Samsung की तरफ से Flipkart पर Galaxy F15 का बैनर जारी किया है. इस पर “Rs 11,xxx,” डिटेल्स लिस्टेड है, उससे पता चलता है कि यह कीमत 11 हजार रुपये हो सकती है. हालांकि इस कीमत में शुरुआती वेरिएंट मिलेगा या फिर ये कीमत किसी बैंक ऑफर के बाद मिलेगी, उसको लेकर डिटेल्स नहीं मिली है. ना ही कंपनी ने अभी तक कंफर्म किया है.

Samsung ने फ्लिपकार्ट पर Galaxy F15 का बैनर जारी किया है. इसमें “Rs 11,xxx” के डिटेल्स हैं, जो इसकी कीमत को 11 हजार रुपये हो सकता है. यद्यपि इस कीमत में एक प्रारंभिक विकल्प या किसी बैंक की पेशकश के बाद ये कीमत मिलेगी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. अभी तक कंपनी ने कोई निश्चय नहीं किया है.

Samsung Galaxy F15 5G ने जारी की लॉन्चिंग तारीख

4 मार्च को भारत में Samsung Galaxy F15 5G का लॉन्च होगा. MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट इस हैंडसेट में होगा, यह सूचना पहले से ही दी गई है. यह F सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसे चार साल तक एंड्रॉयड अपग्रेड मिलेगा. इसके अलावा पांच वर्ष तक सुरक्षा अपडेट मिलेंगी , साथ ही Samsung ने पहले ही घोषणा की है कि इस आने वाले स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले होगा. यह एक वॉटरड्रॉप नॉच और 6000mAh की बैटरी है.

Also Read: Tech Trick: तय समय पर भेजना है मेल तो, ऐसे करें शेड्यूल…

कीमत और क्लियरिटी

टिप्स्टर का हवाला देकर कीमत की जानकारी दी गई. उसमें बताया गया है कि, Samsung Galaxy F15 5G की शुरुआती कीमत 13.499 रुपये है, लेकिन सैमसंग ने बताया है कि यह कीमत अलग है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More