बारिश संग ओला गिरने की आशंका, अलर्ट जारी
UP: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. इसके चलते प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. मौसम विभाग ने सोमवार को भी यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है वहीं पूर्वी कहीं-कहीं बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
विभाग ने जारी किया अलर्ट-
मौसम विभाग ने आज एक बार फिर दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के लिए बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उच्च हिमालयी क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी हो रही है. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि आज उत्तर प्रदेश में ओले गिरने की आशंका है.
यूपी के इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, सीतापुर, खैरी, बाराबंकी, कानपुर, प्रयागराज, अयोध्या समेत कई जिलों में बारिश होने का आसार जताया है जबकि साथ ही कई जिलों में ओले गिरने की आशंका व्यक्त की है. विभाग ने बताय कि इसके बाद मौसम साफ़ रहेगा. वहीं, प्रदेश में अगले कुछ घंटों में अमेठी,अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, श्रावस्ती, सीतापुर और उन्नाव में कई जनपदों में बारिश होने की संभावना है.
सीएम ने किया किसानों को मुआवजे का एलान
यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान को देखते हुए सीएम योगी ने किसानों को 24 घंटे के अंदर मुआवजे देने के दिशा – निर्देश जारी किए है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने DM, SDM और तहसीलदार को मौके पर जाकर सर्वे करने के निर्देश दिए हैं.
इंग्लैंड संग आखिरी मैच, भारतीय टीम में बदलाव संभव
लखनऊ में मौसम का हाल
विभाग के द्वारा जारी हुई चेतावनी में बताया गया है कि आज राजधानी में बादल छाए रहेंगे. जबकि बारिश के आसार नहीं है. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते लखनऊ का न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.