Shaitaan: शूटिंग के दौरान अजय देवगन को दिखा भूत, जानें कैसे बचाई जान ?
Shaitaan: अजय देवगन और आर माधवन स्टारर की बहुचर्चित फिल्म शैतान इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर लांच होने के बाद इस फिल्म को लेकर लोग और भी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं.
यह फिल्म हाल ही में रिलीज होने वाली है. बताया जाता है कि यह हॉरर फिल्म है और इसकी कहानी वशीकरण पर आधारित है. ऐसे में इस फिल्म में आर माधवन जहां तांत्रिक बने हुए हैं, वही अजय देवगन एक बेबस बाप की भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे. इसी बीच अजय देवगन ने इस फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस फिल्म के दौरान उन्होंने भूत से मुलाकात की और उससे साक्षात्कार किया है.
शूटिंग के दौरान देवगन को दिखा भूत
शैतान मूवी का ट्रेलर सामने आने के बाद अजय देवगन ने एक चौंका देने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि, शूटिंग के दौरान असल जिंदगी में उन्होंने पैरानॉर्मल एक्टिविटी यानी नकारात्मक शक्तियों को महसूस किया. वे बताते है कि मैं लंबे समय से हॉरर फिल्म करना चाहता था.
हालांकि, यह कोई पहला मौका नहीं है जब मैंने हॉरर मूवी की है. इससे पहले भी मैं कई सारी हॉरर मूवी कर चुका हूं. उस समय पर भी मैंने नकारात्मक शक्तियों का अनुभव किया है. हम पहले बाहर शूट करते थे. इस दौरान हमने कई पैरानॉर्मल एक्टिविटी को फेस किया है. मेरे करियर की शुरूआत के 10 से 12 सालों में हमने यह बहुत देखे हैं. मैने इसका बहुत एक्सपीरिएंस किया है. मुझे ये नही पता कि इसमें कितना सच है और कितनी चीजें मेरे दिमाग का भ्रम था. मैं ऐसे बहुत कम लोगों से मिला हूं जो इसमें विश्वास न करते हों.
क्या कहती है फिल्म ”शैतान” की कहानी
फिल्म शैतान की कहानी एक हॉरर कथानक पर आधारित है, जिसमें आर माधवन एक अघोरी यानी शैतान का रोल अदा कर रहे हैं. इस फिल्म में वे एक नेगेटिव किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. वहीं अजय देवगन एक बेटी के पिता है, जिनके घर में माधवन चालाकी से अंदर आ जाते हैं और उनकी बेटी को वशीकरण कर के अपने कब्जे में कर लेते हैं. और फिर शुरू होती है इस वशीकरण से बेटी को छुडाने के लिए माधवन और अजय देवगन के बीच में जंग. इस दौरान अजय देवगन की बेटी वो हर काम करती है जो माधवन यानी शैतान उसे करने को बोलता है. ट्रेलर में दिख रहा माधवन का किरदार फैन को यह फिल्म देखने के लिए थियेटर में जाने पर मजबूर कर देने वाला है.
Also Read: ‘बॉलीवुड में डार्क वेब के जरिए हो रहे गैर-कानूनी काम’
कब रिलीज हो रही है शैतान ?
ट्रेलर देखकर उत्साहित फैन को फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार हैं, तो आपको बता दें कि यह फिल्म 8 मार्च 2024 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को निर्देशक विकास बहल ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में आर माधवन और अजय देवगन के आलावा ज्योतिका और जानकी भी जबर्दस्त परफार्मेंस देती नजर आ रही हैं. दोनों ही फिल्म के ट्रेलर में ही काफी स्ट्रांग परफॉर्मेस में नजर आ रही हैं. अब देखना यह होगा अपनी ट्रेलर से धमाल मचा देने वाली फिल्म शैतान रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा पाती है या नहीं.