वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के गोइठहां रिंग रोड पर खतरनाक अंदाज में जा रही कार शनिवार की शाम अचानक अनियंत्रित हुई और चार लोगों को टक्कर मारने के बाद पलट गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई और तीन घायल हो गये. घायलों को पुलिस ने दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया है. कार सवार लोगों को हल्की चोटें आई थीं. दुर्घटना के बाद वह कार से निकल कर भाग गये. पुलिस कार नम्बर के आधार पर वाहन के चालक और उसमें सवार लोगों की तलाश कर रही है.
Also Read : cyber अपराधियों को फर्जी खाते बेचनेवाले तीन शातिर जालसाज गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार स्कार्पियो बेतहाशा भाग रही थी. अचानक अनियंत्रित हुई कार ने चार राहगीरों और साइकिल सवारों को टक्कर मारा और फिर सड़क के किनारे जाकर पलट गई. दुर्घटना देख राहगीर और आसपास के लोग पहुंचे. किसी तरह लोगों ने कार में फंसे महिला और दो बच्चों को निकालने में मदद की. उधर, सूचना पर पुलिस पहुंंची और गंभीर रूप से घायल लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज के विकास कुमार साहनी, सारनाथ थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी मजदूर सुरेंद्रनाथ, साइकिल सवार सुरेंद्र नट को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया. अन्य घायलों का प्राथमिक इलाज हुआ. उधर, अस्पताल में चिकित्सक ने विकास साहनी को मृत घोषित कर दिया.
रिश्तेदार की शादी में भाग लेने गोरखपुर जा रहा था विकास
बताया जाता है कि विकास सहानी अपने दो भाइयों के साथ गोरखपुर में रिश्तेदार की शादी में जाने के लिए बस पकड़ने जा रहा था. तभी हादसा हो गया. उसके मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक विकास के परिजन अस्पताल पहुंचे. वहां छोटे भाई विवेक साहनी ने बताया कि 2 महीने पहले 9 दिसंबर को विकास की शादी जौनपुर की शिवानी सिंह से हुई थी. बड़े भाई अपने मौसेरे भाइयों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोरखपुर की बस पकड़ने रिंग रोड पर जा रहे थे. विकास शेयर मार्केट कंपनी में जॉब करता था. अस्पताल में घायल सुरेन्द्रनाथ ने बताया कि मैं सड़क किनारे जा रहा था. तभी तेज रफ्तार कार कुछ लोगों को धक्का मारने के बाद मुझे भी धक्का मारते पलट गई. मुझे अस्पताल में होश आया. दुर्घटना करनेवाली कार किसी राजीव मिश्रा के नाम से रजिस्टर्ड बताई जा रही है. बाद में पता चला कि पुलिस को कार के बारे में पूरी जानकारी मिल गई है.