सपा-कांग्रेस गठबंधन: यूपी में बनारस, अमेठी, रायबरेली समेत 17 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस
कई दिनों की कवायद के बाद आखिरकार यूपी में समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के बीच गठबंधन हो ही गया. सपा ने प्रदेश में वाराणसी, रायबरेली, अमेठी समेत 17 सीटों पर अपनी दावेदारी छोड़ते हुए कांग्रेस को इसे दे दिया है. गौरतलब है कि इनमें से वाराणसी सीट पर दो दिन पहले ही अखिलेश यादव ने प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री रहे सुरेंद्र सिंह पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया था.
Also Read : Russia-Ukraine War: भारतीय हेल्परों को जबर्दस्ती यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में झोंक रहा रूस
लखनऊ में बुधवार की शाम दोनों ही समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के नेताओं द्वारा बुलाई गई संयुक्त प्रेस वार्ता में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सीटों के बंटवारे की जानकारी पत्रकारों को दी गई. बता दें कि दोनों ही पार्टियों में सीटों के बंटवारे को लेकर कई दिनों से रार मचा था. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कह दिया था जबतक सीटों के बारे में कोई फैसला नहीं हो जाता वह राहुल की न्याय यात्रा में शामिल नहीं होंगे.
बता दें कि यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. इनमें से 17 सीटें कांग्रेस के हिस्से में गई हैं। दूसरी ओर बाकि बचे 63 सीटों पर सपा समेत अन्य राजनातिक दल इसपर निर्णय करेंगे कि किस सीट पर किस राजनीतिक दल के उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे. वहीं भाजपा भी अपनी पैनी नजर विरोधी राजनीतिक दलों के बीच जारी गठबंधन की कवायद समेत सीटों के बंटवारे पर बनाए हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं ने दावा किया है कि वे यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत का परचम फैलाएंगे.
कांग्रेस के हिस्से में आई ये सीटें
आज जारी फैसले के अनुसार कांग्रेस प्रदेश में कुल 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसमें प्रमुख रूप से वाराणसी की सीट है जहां उसे प्रधानमंत्री के खिलाफ लड़ना है. कांग्रेस के पास गई इस सीट पर कयास लगाया जा रहा है कि इस पर कांग्रेस की तरफ से उसके प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ही भाजपा की तरफ से प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बार फिर दो-दो हाथ करेंगे. वाराणसी के अलावा रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज,, महाराजगंज, अमरोहा, झांसी,, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, , सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया सीट कांग्रेस को दी गई है.