छग : नारायणपुर में 3 नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार किए गए नक्सली 2016 में गुंदूल, गुमचूर के मध्य तथा इस वर्ष ग्राम बोगान में पुलिस दल पर हुए हमले की घटना में शामिल बताए जा रहे हैं।
घेराबंदी कर तीन नक्सलियों को हिरासत में लिया
read more : खाद्यान्न उत्पादन 27.56 करोड़ टन रहने का अनुमान
नारायणपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बुधवार को कहा, “तुमिरादी ग्राम में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल के निर्देशन में 15 अगस्त को डीआरजी की पुलिसदल तुमिरादी की ओर रवाना हुई। वहां घेराबंदी कर तीन नक्सलियों को हिरासत में लिया गया।”तीनों की गिरफ्तारी थाना नारायणपुर में बुधवार 16 अगस्त को की गई और न्यायालय में पेश किया गया।”पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विजय ध्रुवा उर्फ संजय की निशानदेही पर पुलिस दल ने तुमिरादी की पहाड़ियों में जंगल के पास से एक बंदूक भी बरामद की है।
पहाड़ियों में जंगल के पास से एक बंदूक भी बरामद
उन्होंने बताया, “इनमें तुमिरादी निवासी 27 वर्षीय विजय ध्रुवा (पूर्व में कंपनी नंबर-5 सदस्य वर्तमान नक्सली सहयोगी), 23 वर्षीय मनीराम ध्रुवा (नक्सली सहयोगी) और 30 वर्षीय गोरे हिचामी (नक्सली सहयोगी) शामिल हैं। तीनों की गिरफ्तारी थाना नारायणपुर में बुधवार 16 अगस्त को की गई और न्यायालय में पेश किया गया।”पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विजय ध्रुवा उर्फ संजय की निशानदेही पर पुलिस दल ने तुमिरादी की पहाड़ियों में जंगल के पास से एक बंदूक भी बरामद की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)