Paytm Update: पेटीएम अपने नोडल खातों को इस बैंक में करेगा शिफ्ट
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर अब RBI की रोक 15 मार्च से शुरू होगी
Paytm Update: RBI की रोक में राहत मिलने के बाद Paytm Payments Bank ने अपने सभी नोडल अकाउंट को Axis Bank में शिफ्ट करने का फैसला लिया है. यह जानकारी पेटीएम के संस्थापक विजय शेख शर्मा ने दी है. इस जानकारी को साझा करते हुए शर्मा ने कहा है कि, ”मर्चेंट सेटलमेंट जारी रखने के लिए उनकी कंपनी One97 Communication Limited (OCL) अपने सभी नोडल अकाउंट एक्सिस बैंक में एस्क्रो अकाउंट खोलकर ट्रांसफर करेगी”
एक्सिस में शिफ्ट होंगे पेटीएम के नोडल खाते
One 97 Communications Limited ने कहा कि, सीमलेस मर्चेंट सटेलमेंट को बचाने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सभी नोडल अकाउंट को एक्सिस बैंक में एस्क्रो अकाउंट में बदल दिया जाएगा. कम्पनी का दावा है कि, एक्सिस बैंक की सेवाओं को उनकी सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड ने शुरू से ही उपयोग किया है. ऐसे में उम्मीद है कि यह समझौता पेटीएम पेमेंट्स बैंक खातों को आसानी से बदलने में मदद करेगा.
RBI ने बढाई रोक की समय सीमा
RBI ने शुक्रवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सुविधाओं पर लग रही रोक की समय सीमा को बढ़ा दिया है, क्योंकि पेटीएम यूजर्स परेशान हो रहे हैं. 29 फरवरी की जगह 15 मार्च से यह रोक लगेगी. 31 जनवरी को आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट, फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड पर डिपोजिट भुगतान पर रोक लगा दी, लेकिन बैलेंस रहने तक निकासी होगी.
Also Read: Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के खाते फ्रीज
Paytm QR को साउंडबॉक्स पर रोक नहीं
आरबीआई की सख्ती से पेटीएम ग्राहक भ्रमित हैं. ऐसे में कंपनी ने कहा कि, पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन 15 मार्च के बाद भी पहले की तरह काम करेंगे. इन सेवाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं है.