Farmers Protest 2.0: किसान आंदोलन में आज भारत बंद का आह्वान
भारत बंद से क्या होगा प्रभावित, जानें
Farmers Protest 2.0: न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए कानून की मांग कर रहे किसान संगठनों ने आज ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया है. सुबह छह बजे से बंद होगा और शाम चार बजे तक चलेगा. पंजाब में किसान गुरुवार को पटरियों पर बैठे थे, जिसकी वजह से दो ट्रेनें रद्द कर दी गईं थी. 6 ट्रेनों को लुधियाना-साहनेवाल-चंडीगढ़ मार्ग से हटाया गया है, वही दो ट्रेनों को तुरंत छोड़ दिया गया था. दिल्ली-अमृतसर मार्ग पर कुछ ट्रेनों को अलग-अलग मार्गों से स्थानांतरित किया गया, किसानों ने यात्रियों से टोल टैक्स नहीं लेने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया और कई टोल प्लाजा पर धरना दिया.
इस समय तक रहेगा भारत बंद का असर
आज संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने ‘ग्रामीण भारत बंद’ का आह्वान करते हुए देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. ग्रामीण भारत में सुबह 6:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद रहेगा. उस समय, किसान, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा समर्थित, देश भर में कई महत्वपूर्ण स्थानों पर सड़कों को बंद कर सकते हैं, पंजाब में कई राज्य और राष्ट्रीय राजमार्ग चार घंटे तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही भारत बंद से किन चीजों पर असर पड़ सकता है हम आपको बिंदुओं में बताने जा रहे हैं….
भारत बंद का इन चीजों पर पड़ेगा असर
-संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि भारत बंद सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. किसानों का कहना है कि, भारत बंद के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन, निजी कार्यालय, गांव की दुकानें और मनरेगा के तहत कृषि कार्य बंद रहेंगे.
-ग्रामीण क्षेत्रों में इंडस्ट्रियल एक्टिविटी को भी बंद रखा जाएगा. किसान संगठनों का कहना है कि, भारत बंद के दौरान एंबुलेंस, मेडिकल स्टोर और शादी वाले वाहन और विद्यार्थी प्रभावित नहीं होंगे.
– आज बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक का अवकाश मैट्रिक्स बताता है कि बैंक खुले रहेंगे. भारत में फरवरी महीने में बैंक 10 दिन बंद रहेंगे.रविवार भी इन छुट्टियों में है, साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार भी है.
-किसान देश भर में प्रमुख सड़कों पर चक्का जाम करना चाहते हैं, किसान भारत बंद के दौरान पंजाब राजमार्ग को चार घंटे के लिए बंद करना चाहते हैं.
-आज को किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है, इसके बाद से यूपी गेट पर अधिक सावधानी बढ़ गई है.हमारे सहयोगी अखबार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, माना जाता है कि इस दिन किसान बॉर्डर पर पहुंचेंगे, नुक्कड़ नाटकों, संगीत और कविताओं के माध्यम से प्रदर्शनकारियों की मांगों और कर्मचारियों और किसानों की दुर्दशा पर जोर दिया जाएगा.
-भारत बंद में भाग लेने वाले सरकारी कर्मचारियों और ट्रेड यूनियनों ने आठवें वेतनमान आयोग की स्थापना करने और पूर्ववर्ती पेंशन योजना को समाप्त करने की घोषणा की है.
-Delhi-NCR में स्थानीय प्रशासन भी इस बंद से चिंतित है. जबकि दिल्ली से जुड़े बॉर्डर और संवेदनशील क्षेत्रों पर पुलिस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, आंदोलन में शामिल होने वाले लोगों और नेताओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
-किसान मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को होने वाले भारत बंद के दौरान मनरेगा, कृषि और अन्य ग्रामीण कार्य बंद रहेंगे.
Also Read: Maharashtra: शरद पवार को बड़ा झटका..!
-किसान नेता और भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने ग्रामीण भारत को बंद करने की अपील की है. किसानों से अनुरोध किया गया है कि, 16 फरवरी को गन्ने की छोल और तौल बंद रखें. आज खेतों में नहीं जाएं, वहीं व्यापारी भी अपनी दुकानों को बंद कर दिया.
-विरोधी संगठन ने आम लोगों से जुड़ी आवश्यक सेवाओं को प्रभावित नहीं करने का वादा किया है. इसका ग्रामीण क्षेत्रों में ऐम्बुलेंस और स्वास्थ्य सेवा पर कोई असर नहीं होगा.