Weather: देश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी समेत कई राज्यों में आगामी 24 घंटे में बारिश की संभावना जताई है. फिलहाल उत्तर भारत में मौसम साफ़ है लेकिन सुबह और शाम गलन बरकरार है. विभाग के मुताबिक, पहाड़ों में हो रही बर्फ़बारी के चलते ठंड का प्रकोप जारी रह सकता है. IMD के अनुसार, 14 फरवरी से देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश की संभावना है.
पहाड़ों पर शीतलहर का प्रकोप
विभाग के मुताबिक पहाड़ों में जारी बर्फ़बारी के चलते पहाड़ों में शीतलहर सता रहा है. इतना ही नहीं शिमला काे छोड़कर बाकी सभी प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है. माैसम विभाग ने 16 फरवरी तक प्रदेश में सभी स्थानों पर माैसम के साफ बने रहने की संभावना जताई है.
राजधानी में मौसम का हाल-
आपको बता दें की राजधानी दिल्ली में, विभाग के अनुसार सोमवार को आकाश साफ रहेगा. बाद में शाम को आकाश में हल्के बादल छा सकते हैं. बुधवार को हल्की वर्षा या बूंदाबांदी भी संभावना है.
Horoscope 12 February 2024: कुंंभ, मकर राशि वालों को आज हो सकता है बड़ा धनलाभ
बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 फरवरी को प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम एवं दक्षिण-मध्य भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.