Mafia Mukhtar की पत्नी व सालों के बैंक खाते में जमा 2.35 करोड़ सीज
वाराणसी के लंका क्षेत्र स्थित बैंक आफ बड़ौदा में जमा थे रूपये
योगीराज में माफिया मुख्तार अंसारी, उसकी पत्नी और उसके करीबियों की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नही ले रही हैं. पुलिस ने अब आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी गिरोह की पत्नी व सक्रिय सदस्य आफसा अंसारी और उसके साले अनवर शहजाद व सरजील उर्फ आतिफ रजा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इनके आपराधिक कृत्यों से अर्जित बैंक में जमा 2 करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 रुपये सीज कर दिया. यह कार्रवाई धारा 14 (1) उप्र गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम-1986 (गैंगस्टर एक्ट) के तहत की गई.
Also Read : Varanasi : जन्मदिन पर लाइव होकर युवक ने पांचवीं मंजिल से कूदकर दी जान
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक थाना गाजीपुर कोतवाली दीन दयाल पांडेय ने पांच फरवरी को अपनी आख्या प्रेषित की है. इस पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की संस्तुति के आधार पर डीएम आर्यका अखौरी ने 8 फरवरी को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की आदेश दिया. रिपोर्ट और आदेश के मुताबिक मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के दर्जी टोला निवासी आईएस-191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और शहर कोतवाली के सैयदबाड़ा निवासी अनवर शहजाद व सरजील उर्फ आतिफ रजा द्वारा संचालित कंपनी आगाज इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड, ग्लोराइज लैण्ड डेवलपर, इनजियो नेटवर्क साल्यूसन, कुसुम विजन इंफ्रा प्रोजेक्ट व मेसर्स विकास कंसट्रक्शन के विभिन्न बैंक खातों से ट्रांसफर करके स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्राइवे़ट लिमिटेड के बैंक आफ बड़ौदा शाखा लंका, वाराणसी के खाते में मौजूद 2 करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 रुपये को सीज कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (कम्पनी) के बैंक आफ बड़ौदा शाखा लंका, वाराणसी के खाते में मौजूद 2 करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 रुपये सीज करवा दिया गया है. गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद है. इससे पहले भी पुलिस मुख्तार और उसके करीबियों के खिलाफ कई कार्रवाई कर चुकी है.
पांच फरवरी को मुख्तार के गुर्गे की सम्पत्ति हुई थी कुर्क
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (कम्पनी) के बैंक आफ बड़ौदा शाखा लंका, वाराणसी के खाते में मौजूद 2 करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 रुपये सीज करवा दिया गया है. गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद है. इससे पहले भी पुलिस मुख्तार और उसके करीबियों के खिलाफ कई कार्रवाई कर चुकी है. इससे पहले पांच फरवरी को मुख्तार गैंग के गुर्गे बरदह थाना क्षेत्र के मोहमदपुर फेटी गांव निवासी शाहजमां उर्फ नैय्यर की सम्पत्ति कुर्क की गई थी. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत उसकी अपराध से अर्जित कमाई से बाराबंकी जिले में स्थित करीब एक करोड़ की जमीन को कुर्क किया था.