मौलाना रजा की गिरफ्तारी, सड़क पर उतरे हजारों समर्थक
उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जूमे के नमाज के बाद इस्लामिक मौलवी और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख तौकीर रजा खान को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इससे बरेली में शुक्रवार को तनाव का माहौल फैल गया. वहीं तौकीर रजा खान के समर्थन में हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा होकर सड़कों पर आ गई.
Also Read : Varanasi: गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दिया गया IIMS पोर्टल का प्रशिक्षण
योगी के बयान के बाद लिया था फैसला
उत्तर प्रदेश पुलिस ने मौलवी रजा खान को हिरासत में ले लिया है और सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये गए हैं. वहीं ताजा स्थिति की भी नजर रखी जा रही है. प्रदर्शनकारी सड़कों पर जमा हो रहे हैं और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.
बता दें कि रजा खान ने गुरुवार को कहा कि वह विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान के विरोध में खुद को गिरफ्तारी देंगे, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुसलमानों को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद पर अपना दावा छोड़ देना चाहिए. जुमे की नमाज के बाद रजा खान के हजारों समर्थक सड़कों पर उतर आए.
1000 पुलिसकर्मी पर की गई मौके पर तैनाती
कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए लगभग 1,000 पुलिसकर्मी मौके पर तैनात कर दिए गए. शहर के सभी महत्वपूर्ण चौराहों, मुस्लिम बाहुल्य व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और प्रवेश और निकास बिंदुओं पर पुलिस की निगरानी की जा रही है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए छह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और 12 सर्कल अधिकारी भी मैदान पर हैं. क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
हल्दवानी घटना पर भी बोले मौलाना
बता दें कि बरेली की सीमा उत्तराखंड से भी लगती है, जहां गुरुवार शाम को हल्दवानी में सांप्रदायिक झड़पें हुईं. हल्दवानी घटना पर बोलते हुए मौलाना रजा खान ने कहा, अगर सरकार हिंसा चाहती है तो हम तैयार हैं. हम पुलिस या गोलियों से नहीं डरते. सरकार (मदरसे पर) बुलडोजर चला रही है. सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए लेकिन न्यायपालिका भी सरकार के दबाव में है. उन्होंने आगे कहा, हम अपनी हिफाजत खुद करेंगे. हमें कानून ने अधिकार दिया है कि अगर हमपर कोई हमला होता है तो हम उसे जान से मार दें.
योगी के पांच गांव के बयान के बाद गहराया विवाद
बुधवार को यूपी विधानसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने विवादित ज्ञानवापी और शाही ईदगाह मस्जिद का जिक्र किया. ‘महाभारत’ से भगवान कृष्ण का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां कृष्ण पांच गांव चाहते थे, वहीं हिंदू समाज केवल तीन जगह मांग रहा है. इस बयान के बाद से ही एक पक्ष के बीच खासी नाराजगी देखी जा रही है.