LOKSABHA 2024: देश में आगामी में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार को हटाने के लिए बने विपक्षी दलों के गठबंधन को अब एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है. नीतीश कुमार के INDIA गठबंधन को छोड़ने के बाद से अब सभी दल लगभग कांग्रेस को आंखें दिखा रहे हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक ममता और अखिलेश के बाद अब आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस से नाराज दिख रही हैं.
आप ने बुलाई बैठक-
जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित करने के लिए 13 फरवरी को अपने राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई है. पार्टी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी. कहा जा रहा है कि पार्टी गुजरात, हरियाणा और गोवा के लिए लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करेगी.
असम में उतारे उम्मीदवार-
INDIA गठबंधन में शामिल AAP को सीट शेयरिंग पर संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण पार्टी ने असम में अपने तीन उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने डिब्रूगढ़ से पार्टी नेता मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भाभेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज को उम्मीदवार बनाया है.
दिल्ली, पंजाब में चल रही बातचीत
इससे पहले आप नेताओं ने कहा था कि पार्टी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और गोवा में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही चैतर वसावा को गुजरात की भरूच सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं.
U19 WC: ऑस्ट्रेलिया को हराकर हैट्रिक लगाएगी इंडिया? …
गठबंधन छोड़ने की कगार पर जयंत चौधरी
उधर नितीश कुमार और ममता के गठबंधन छोड़ने के बाद अब यूपी में जयंत चौधरी ने भी गठबंधन का साथ छोड़ने का मन मना लिया है. अब खबर मिल रही है कि केजरीवाल ने भी गठबंधन के छोड़ने का मन मना लिया है. कहा जा रहा है कि सीट फार्मूला तय न होने के कारण वह अपने उम्मीदवारों की घोषणा जल्द कर सकते हैं.